Bajaj-Triumph की पहली बाइक 27 जून को करेगी एंट्री, पावर मिलेगी दमदार

Bajaj-Triumph की पहली बाइक 27 जून को करेगी एंट्री, पावर मिलेगी दमदार

Bajaj Triumph Motorcycle: बजाज ऑटो और Triumph की पार्टनरशिप को कई साल बीत चुके हैं और कंपनी अब अपनी नई बाइक को जून में लॉन्च करने वाली है.

टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने 2017 में ब्रिटिश टू व्हीलर कंपनी Triumph के साथ हाथ मिलाया था और दोनों ही कंपनियों पिछले कई सालों से मिलकर बाइक्स की नई रेंज पर काम कर रही हैं और अब अंतत: बजाज और Triumph की पहली बाइक की लॉन्च डेट सामने आ गई है.

Bajaj और Triumph की पार्टनरशिप में तैयार हुई पहली बाइक के ग्लोबल डेब्यू की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है, बता दें कि कंपनी की ये अपकमिंग बाइक 27 जून 2023 को लंदन में लॉन्च की जाएगी.

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बजाज और Triumph की पार्टनरशिप के तहत लॉन्च होने वाली पहली बाइक की लॉन्च डेट को कंफर्म किया है. राजीव बजाज का कहना है कि 27 जून को लंदन में कंपनी अपनी पहली बाइक को ग्राहकों के लिए लॉन्च करेगी.

ये भी पढ़ें-खरीदनी है नई कार तो रुक जाइए, आने वाली हैं Fronx समेत ये धांसू गाड़ियां

हालांकि, अभी कंपनी ने इस पार्टनरशिप के तहत 27 जून को लॉन्च होने वाली बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है. ना केवल नाम बल्कि इन बाइक्स में मिलने वाली खूबियों से भी पर्दा उठना अभी बाकी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 27 जून को लॉन्च होने वाली बाइक का नाम Scrambler और Roadster हो सकता है. इन बाइक्स को कंपनी 300 से 400 सीसी के इंजन और हाई टेक यानी पावरफुल और कई शानदार फीचर्स से पैक्ड कर सकती है.

बता दें कि बजाज और Triumph की पार्टनरशिप के तहत उतारे जाने वाली Scrambler बाइक कई बार टेस्टिंग फेज में स्पॉट की जा चुकी है. अब तक सामने आई कई रिपोर्ट्स में इस बाइक के कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी गई है जैसे कि इस बाइक में ट्विन अपर्टन्ड एग्जॉस्ट पाइप, रिलेक्स्ड राइडिंग पोजिशन, सेमी डिजिल इंस्ट्रूमेंटेशन और अपसाइड-डाउन फोर्क्स जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. Scrambler बाइक को सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ उतारा जा सकता है.