दिख गई सेल्फ ड्राइविंग कार की पहली झलक, Amazon जल्द कर सकती है लॉन्च!

दिख गई सेल्फ ड्राइविंग कार की पहली झलक, Amazon जल्द कर सकती है लॉन्च!

Amazon Self Driving Car: पहली बार Zoox robotaxi सड़क पर लोगों को लेकर दौड़ती हुई नजर आई है. आइए आप लोगों को इस कार की खासियत और टॉप स्पीड से जुड़ी जानकारी देते हैं.

पहली बार Amazon की सेल्फ ड्राइविंग कार Zoox की तस्वीरें सामने आई हैं, ये कार पहली बार सड़क पर लोगों को बैठाकर दौड़ती हुई नजर आई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले हफ्ते बिना स्टीयरिंग व्हील वाली इस इलेक्ट्रिक कार ने फोस्टर सिटी, कैलिफोर्निया में Zooxs की दो मुख्य इमारतों के बीच कर्मचारियों को ले जाने के लिए लंबा रास्ता तय किया था.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अब कंपनी इसी रूट पर कर्मचारियों के लिए शटल सर्विस दे रही है. इसी के साथ कंपनी अतिरिक्त क्लीयरेंस के लिए भी प्रयास कर रही है ताकि इस सर्विस का पब्लिश के लिए भी विस्तार किया जा सके.

कंपनी ने कहा कि पहली बार ऐसी किसी कार को सड़क पर देखा गया है जिसे चलाने के लिए किसी की जरूरत नहीं है, ये Robotaxi बिना ह्यूमन कंट्रोल के यात्रियों को सड़क पर लेकर दौड़ती हुई नजर आई है. Zoox का ड्राइवरलेस टेस्टिंग परमिट सितंबर 2020 में लिया गया था, कंपनी ने robotaxi को उद्देश्य को पूरा करने के लिए इसे कैलिफोर्निया तक एक्सटेंड कर दिया है.

अब तक Zooxs की पब्लिक रोड टेस्टिंग रेट्रोफिटेड गैस से चलने वाली कारों के एक बेड़े तक सीमित रही है. Amazon ने Zoox को 2020 में अधिग्रहित किया था, अधिग्रहण के लिए कितने पैसे खर्च किए गए फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही कंपनी ने General Motors Co. को भी लिया था ताकि रोबोटैक्सी प्रोजेक्ट में मदद मिल सके. लेकिन सेफ्टी से जुड़ी चिताओं के चलते सेल्फ ड्राइविंग वाली इस कार में इस्तेमाल हुई टेक्नोलॉजी जांच के घेरे में है.

Zoox robotaxi की जानें खासियत

अगर इस सेल्फ ड्राइविंग कार की बात करें तो इस कार में ट्रेडिशनल कंट्रोल या फिर पैडल नहीं दि गए हैं और ये कार कुल 4 लोगों को लेकर दौड़ सकती है. इस कार में दो रो दी गई हैं और हर रो में दो लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. फोस्टर सिटी रूट पर ये कार 35 माइल्स प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ रही थी. बता दें कि कंपनी अपने परिसर में इस कार की टेस्टिंग कर रही है.