Electric Scooter: एथर से ओला तक, मई में किस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्कूटर्स? जानें
इलेक्ट्रिक स्कूटर का बना रहे हैं प्लान लेकिन कंफ्यूजन है कि किस कंपनी का स्कूटर खरीदें तो आइए आपको बताते हैं कि पिछले महीने यानी मई में किस कंपनी ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है.
EV का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, आप भी अगर खुद के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि आखिर किस कंपनी के स्कूटर पर दांव लगाएं? हम आज आप लोगों को बताएंगे कि पिछले महीने यानी मई 2023 में किस कंपनी ने सबसे ज्यादा स्कूटर्स की बिक्री की है. मई में बिके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के आंकड़े देख आप समझ पाएंगे कि आखिर मार्केट में ग्राहकों के बीच किस कंपनी के स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा है.
Ather Energy
एथर एनर्जी ने अपने पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने मई 2023 में 15 हजार 256 यूनिट्स की बिक्री की है.
OLA Electric
पिछले महीने मई में कंपनी ने इतने स्कूटर्स की बिक्री की है कि ओला इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने मई 2023 में 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं.
ये भी पढ़ें- Tata Nexon EV का आया नया मॉडल, जानें कीमत और खूबियां
Okaya EV
ओकाया कंपनी ने भी पिछले महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बंपर बिक्री की है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 140 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है. पिछले महीने कंपनी ने 3 हजार 875 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बेचा है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बंपर बिक्री का ये हो सकता है कारण
याद दिला दें कि पिछले महीने सरकार ने इस बात की घोषणा की थी कि सरकार 1 जून से FAME II सब्सिडी में कटौती करने जा रही है. ऐसे में सभी कंपनियों ने इस बात की घोषणा कर दी है कि कंपनियां एक जून 2023 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स को महंगा कर देंगी. केवल यही नहीं, कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए 31 मई 2023 तक बढ़िया ऑफर्स भी दे रही थी.ग्राहकों को 31 मई तक बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा था, ऐसे में मई में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल्स बढ़ने के पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- जानें Hyundai और Tata में सेल्स के मामले में कौन निकला आगे?