Monsoon Car Tips: बारिश में पानी में फंसी गाड़ी को निकालने के लिए करें ये काम, ऐसे डूबने से बचाएंगी ये टिप्स

Monsoon Car Tips: बारिश में पानी में फंसी गाड़ी को निकालने के लिए करें ये काम, ऐसे डूबने से बचाएंगी ये टिप्स

Monsoon Car Tips: बारिश में पानी में फंसी गाड़ी को निकालने के लिए आपको ये काम करना चाहिए, कार को नुकसान होने से और आपको सही सलामत बाहर आने में मदद करेगा.

मानसून आ रहा है और देश के कुछ हिस्सों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है. ऐसे में, कुछ एरिया में पानी भर जाने की संभावना हमेशा बनी रहती है. लोग इस सिच्युएशन पैनिक हो जाते हैं और कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो कि उन पर भारी पड़ जाती है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी कार पानी में डूब जाती है तो उस सिच्यूएशन में क्या करना चाहिए. इससे आप आसानी से सही सलामत अपनी कार के साथ बाहर निकलकर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप को डीजल पंप क्यों नहीं बोलते? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

पैनिक न होकर समझदारी से काम लें

कोशिश करें कि आप ऐसी सिच्यूएशन में घबराएं नहीं हालांकि अपनी कार को पानी में डूबा हुआ देखना हर किसी के लिए डरवाना हो सकता है. ऐसी सिच्यूएशन में घबराने के बजाय दिमाग से काम लेना ज्यादा फायदेमेंद साबित होता है नहीं तो डर की वजह से कई बार कुछ गलतियां हो जाती हैं जो खतरनाक साबित हो सकती है.

कार स्टार्ट न करें

कार स्टार्ट न करें जब आप देखें कि आपकी कार में पानी भर गया है, ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी कार स्टार्ट होने से आपकी कार का एग्जॉस्ट बंद हो सकता है और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स को भी नुकसान हो सकता है.

हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें

ऐसी सिच्यूएशन में आपको हैंडब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए. हैंडब्रेक लगाकर चेक करें कि आपकी कार गियर में हो. ये कार को पानी में डूबने के दौरान लुढ़कने से रोकेगा.

कार की बैटरी को डिस्कनेक्ट करें

चेक करें कि कार में कोई इलेक्ट्रॉनिक पार्ट चल तो नहीं रहा है. अपनी कार की बैटरी को डिस्कनेक्ट कर दें क्योंकि ये शॉर्ट सर्किट या पर्मानेंट इलेक्ट्रिकल डैमेज होने के चांस को रोक देगा. जब आपकी कार पानी से बाहर आ जाएगी तो इसके बाद अपनी कार को किसी अच्छे सर्विस सेंटर ले जाकर जरूर चेक करा लें.

यह भी पढ़ें: कार पार्क करते टाइम न करें ये गलती ऐसे करें पार्क नहीं होगा कोई नुकसान