Force Gurkha 5-Door जल्द हो सकती है लॉन्च, मारुति जिम्नी को देगी टक्कर

Force Gurkha 5-Door जल्द हो सकती है लॉन्च, मारुति जिम्नी को देगी टक्कर

Force Gurkha 5-Door: लंबे इंतजार के बाद जल्द लॉन्च होगी 5 दरवाजों वाली फोर्स गुरखा , मारुति जिम्नी से होगा मुकाबला फीचर्स की डिटेल जानें.

फोर्स कंपनी लंबे टाइम से 5-डोर गुरखा की टेस्टिंग कर रही है. अपकमिंग गुरखा 5-डोर एसयूवी के के लॉन्च से पहले उसके टेस्टिंग के दौरान कुछ फीचर्स सामने आए हैं. अपकमिंग एसयूवी में आपको क्या-क्या फीचर्स और डिजाइन देखने को मिल सकता है इसकी पूरी डिटेल बताएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस व्हीकल के फ्रंट में अलग स्टाइल है, जिसमें फोर्स सिटीलाइन एमयूवी की तरह स्क्वैयर हेडलैंप हैं – सर्कुलर यूनिट के बजाय – और 3-डोर गुरखा या पिछले टेस्ट म्यूल्स की तरह दो-स्लेट ग्रिल हैं.

हालांकि इस टेस्ट में सामने का बम्पर कवर किया गया है लेकिन संभावना है कि ये सिटीलाइन की तरह हो सकती है. ग्राउंड क्लीयरेंस, 18 इंच के एलॉय व्हील का डिजाइन और snorkel मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, फ्यूचर में हो सकता है नुकसान

फोर्स गोरखा 5-डोर: फीचर और लेआउट

फोर्स गुरखा 5-डोर के लिए कई सीटिंग लेआउट की कोशिश कर रही है. 5-सीटर, 6-सीटर वर्जन और 7-सीटर, स्टैंडर्ड गुरखा 3-डोर मैन्युअल ट्रांसफर केस के साथ आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग कार में मैन्युअल शिफ्टर के बजाय एक रोटरी कंट्रोलर देखने को मिल सकता है. संभावाना है कि कार में 3-डोर वर्जन की तरह फ्रंट और रियर डिफ-लॉक नहीं होंगे.

फोर्स गोरखा 5-डोर: इंजन

हालांकि, 5-डोर गुरखा में भी वही इंजन इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. 2.6-लीटर डीजल इंजन 90 BHP और 250 Nm प्रड्यूस करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा जाता है.

अपकमिंग कार मारुति जिम्नी को देगी टक्कर

अपकमिंग कार लॉन्च के बाद हाल में लॉन्च हुई मारुति जिम्नी से होगी. 5-डोर गोरखा के लॉन्च की बात की जाए तो संभावना है कि 5 डोर गुरखा को इस साल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसकी कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लुक और डिजाइन के मामले में गुरखा और जिम्नी दोनों एक जैसी हैं. ये दोनों एसयूवी Mercedes G-Wagon जैसे डिजाइन में आती है.

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन सी3 की कार हुई महंगी, जानें नई कीमत क्या है