20 हजार रुपये महंगी हो गई Tata Tiago EV, खरीदने से पहले यहां चेक करें नई कीमत
Tata Tiago EV Price: टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती Electric Car टियागो ईवी की कीमत में कंपनी ने 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले नई कीमत चेक कर लें.
Tata Tiago EV Price: वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी सबसे सस्ती और अर्फोडेबल Electric Car टाटा टियागो की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि कंपनी ने टियागो पर चल रहे इंटरोडक्टरी कीमत को खत्म करते हुए टियागो ईवी की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. (फोटो क्रेडिट - टाटा मोटर्स)
Tiago EV बैटरी और ड्राइविंग रेंज: टियागो ईवी आपको दो बैटरी ऑप्शन्स में मिलेगी, 19.2kWh की बैटरी के साथ आपको 250km की रेंज तो वहीं 24kWh बैटरी के साथ 315km की ड्राइविंग रेंज मिलती है.
स्पीड: छोटी बैटरी वाले मॉडल में 45kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, ये वेरिएंट 6.2 सेकंड में 60kmph की रफ्तार पकड़ लेता है. बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट में 55kW की मोटर है जो 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही ये वेरिएंट केवल 5.7 सेकंड में 0-60kmph की रफ्तार पकड़ लेता है.
Tata Tiago EV Price (न्यू): 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अब इस टाटा कार की कीमत 8 लाख 69 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी जो 11 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी. किस मॉडल की कीमत कितनी है, आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं.