98 करोड़ की McLaren F1 के मालिक हैं पूरी दुनिया को हंसाने वाले Mr. Bean, देखें कार कलेक्शन

98 करोड़ की McLaren F1 के मालिक हैं पूरी दुनिया को हंसाने वाले Mr. Bean, देखें कार कलेक्शन

Rowan Atkinson Car Collection: मिस्टर बीन यानी रोवन एटकिंसन अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस महान एक्टर के पास आपको हैरान करने वाला कार कलेक्शन भी है.

Mr. Bean Car Collection: मशहूर कॉमेडी सीरीज मिस्टर बीन फेम एक्टर रोवन एटकिंसन के फैन ना केवल ब्रिटेन बल्कि दुनिया के हर कोने में हैं. अपनी शानदार कॉमेडी स्किल के लिए मशहूर एटकिंसन महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. मिस्टर बीन सीरीज में अक्सर Mini Cooper कार के साथ दिखने वाले एक्टर के कार कलेक्शन में मैक्लॉरेन, बेंटले, रॉल्स रॉयस जैसी प्रीमियम लग्जरी कार शामिल हैं. (Photo: instagram.com/mrbean)

2014 Bentley Mulsanne Birkin: बेंटले की ये कार लेंजेंड्री बेंटेले बॉय सर हेनरी 'टाइगर टिम बिर्किन' से प्रेरित है. शानदार डिजाइन के साथ आने वाली इस कार में ट्विन 8 इंच की LCD स्क्रीन है जो रियर सीट के हेडरेस्ट में लगी हैं. वहीं, इसका ऑडियो सिस्टम भी जबरदस्त है. बेंटले की कार का यह स्पेशल एडिशन था जिसकी केवल 22 यूनिट बनी थी. मिस्टर बीन ने इस कार को लगभग 3 करोड़ रुपए है. (Photo: twitter.com/JEF8282)

1997 McLaren F1: रोवन एटकिंसन ने हाल ही में निलामी में एक शानदार क्लासिक कार खरीदी है, जिसके लिए उन्होंने बहुत बड़ी रकम अदा की है. कारों के इतिहास में अब तक की सबसे शानदार कारों में से एक कार एटकिंसन के गैराज में है. जी हां, इसका नाम मैकलारेन एफ1 है. यह उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत करीब 98 करोड़ रुपए है. (Photo: McLaren)

Land Rover Defender Heritage: एटकिंसन ना केवल लग्जरी सेडान बल्कि एसयूवी के भी शौकीन हैं. उनके बेड़े में लैंड रोवर डिफेंडर हेरिटेज भी मौजूद जो ना केवल लग्जरी एसयूवी है बल्कि उनके गैराज की सबसे मजबूत गाड़ियों में से एक है. मार्केट में इस एसयूवी का भी लिमिटेड एडिशन आया था, जिसके तहत केवल 400 हेरिटेज मॉडल की बिक्री हुई है. इनमें से एक एटकिंसन के कार कलेक्शन का हिस्सा है. (Photo: Getty Images)