Jeep Compass में आ रहा है सबको दीवाना बना देने वाला स्पेशल एडिशन, लेकिन लॉन्च होंगे लिमिटेड एडिशन
Jeep Compass 5th Anniversary Edition भारत में लॉन्चिंग को तैयार है. कंपनी 5वीं एनिवर्सरी का एडिशन पेश करने जा रही है. यह एक लिमिडेट एडिशन होगा. इस कार को भारत में ही असेंबल किया जाएगा.
Jeep Compass का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्चिंग को तैयार है. कंपनी 5वीं एनिवर्सरी का एडिशन पेश करने जा रही है. यह एक लिमिडेट एडिशन होगा. इस कार को भारत में ही असेंबल किया जाएगा. बताते चलें कि कंपास एसयूवी कार को साल 2017 में लॉन्च किया जा चुका है, जिसके बाद साल 2020 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया जा चुका है.
इस साल अप्रैल महीने के दौरान कंपनी पहले ही कंपास नाइट ईगल एडिशन को पेश कर चुकी है, जिसमें ग्लोस ब्लैक कॉस्मैटिक अपडेट को शामिल किया गया है. साथ ही बाहर की तरफ कुछ नए बदलावों को शामिल किया गया है.
मौजूदा समय में जीप कंपास की कीमत 18.39 लाख रुपये से लेकर 26.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. नया एडिशन पुराने वर्जन की तुलना में थोड़ा ज्यादा प्रीमियम वर्जन होगा, जिसकी वजह से उसकी कीमत मौजूद वर्जन की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
जीप कंपास के मैकेनिज्म में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. इस कार में 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो यूजर्स को 163एचपी की पावर दे सकता है. वहीं 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 173 एचपी की पावर जनरेट कर सकेगा.