300km की ड्राइविंग रेंज और कीमत 10 लाख से कम! सस्ते में आ रही MG Comet

300km की ड्राइविंग रेंज और कीमत 10 लाख से कम! सस्ते में आ रही MG Comet

Upcoming Cars 2023: बता दें कि एमजी मोटर इंडिया जल्द अपनी MG Comet Electric Car को बाजार में लॉन्च कर सकती है. इस कार के नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है, आइए आपको इस कार के नाम के पीछे का राज बताते हैं.

MG Comet Electric Car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक अपने नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने लगी हैं. बता दें कि अब MG Motor India ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार पर काम करना शुरू कर दिया है और इस कार को इस साल कभी भी लॉन्च किया जा सकता है.

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी इस Upcoming Car के नाम से पर्दा उठा दिया है, बता दें कि कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार को MG Comet नाम से मार्केट में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा.

MG Comet Driving Range

बता दें कि इस कार की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार में 20kWh से बड़ी बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर से 300 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी.

इस कार में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. एमजी की इस कार में सनरूफ भी दी जा सकती है और साथ ही कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे कमाल के फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल इस कार से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आना बाकी है.

नाम के पीछे ये है राज

आखिर कंपनी ने अपनी इस कार का जो नाम चुना है उसके पीछे एक राज छिपा हुआ है, बता दें कि ये नाम 1934 के पॉपुलर ब्रिटिश एयरप्लेन से प्रेरित है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लेन ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया MacRobertson Air Race में हिस्सा लिया था. बता दें कि MG Motor की ये अपकमिंग EV मार्केट में मौजूद Tata Tiago EV और Citroen E-C3 की तुलना साइज में छोटी होगी.