Tata Nexon को मिलने वाला है नया अवतार, जानें डिजाइन से लेकर इंजन तक की डिटेल
Tata Motors ने 2023 Delhi Auto Expo में दो नए टर्बो-पेट्रोल इंजनों को पेश किया था. वहीं 2024 Tata Nexon को भी नए इंजन के साथ अपडेट किए जाने की उम्मीद है.
Tata Nexon मौजूदा समय में भारतीय बाजार की Best Selling SUV है. हालांकि इसे लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है. अब मजबूत डिमांड को देखते हुए Tata Motors इस पॉपुलर SUV का न्यू जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.
New Tata Nexon का टेस्टिंग मॉडल इस साल की शुरुआत में देखा गया था. हालांकि यह मॉडल पूरी तरह से कवर किया गया था, लेकिन इसकी काफी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं नई नेक्सॉन SUV में क्या कुछ खास होगा…
2024 Tata Nexon का एक्सटीरियर
लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक नई 2024 Tata Nexon पहले से अधिक स्टाइलिश होगी. इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल और बंपर होगा. इस साल के Auto Expo में पेश किए गए Tata Curvv कॉन्सेप्ट की तरह नई जनरेशन की Nexon SUV को चौड़े कनेक्टेड LED लाइट बार के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं इसके टेललैंप क्लस्टर्स के बीच भी मिलता जुलता डिजाइन पैटर्न देखा जा सकता है.
2024 Tata Nexon का इंटीरियर
नई Tata Nexon के इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. Upcoming Subcompact SUV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है. इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है, जो कर्व कॉन्सेप्ट से की तरह होगा. इसके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक AC यूनिट और 6 Airbags जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
2024 Tata Nexon का इंजन
2024 Tata Nexon में कंपनी के नए 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह 125bhp की पावर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. बता दें टाटा मोटर्स ने 2023 Delhi Auto Expo में अपने दो नए टर्बो-पेट्रोल इंजनों से पर्दा हटाया था. SUV का न्यू जनरेशन मॉडल भी 1.5L डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 110bhp का पावर आउटपुट देता है. मौजूदा जनरेशन की तरह, नया इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ सकता है.
2024 Tata Nexon की कीमत क्या होगी?
2024 Tata Nexon की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो न्यू जनरेशन नेक्सॉन साल 2024 में सेल के लिए उपलब्ध होगी. वहीं कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड की वजह से SUV का नया मॉडल अधिक महंगा होगा. मौजूदा समय में सबकॉम्पैक्ट SUV मॉडल लाइनअप 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये के बीच की कीमत पर उपलब्ध है. ध्यान रहे यह कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं.
यह भी पढ़ें: जैकपॉट! Olectra Greentech की 550 इलेक्ट्रिक बसें भरेंगी फर्राटे, रेंज होगी 325 किलोमीटर
यह भी पढ़ें: Mahindra XUVe8 टेस्टिंग के लिए तैयार! जानें डिजाइन से लेकर बैटरी पैक तक की डिटेल