Meta Layoff 2023: अब 1000 कर्मचारी होंगे ‘बेरोजगार’, इस वजह से जाएगी नौकरी!

Meta Layoff 2023: अब 1000 कर्मचारी होंगे ‘बेरोजगार’, इस वजह से जाएगी नौकरी!

Meta Layoff 2023: 11 हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि कंपनी का मन नहीं भरा है जो इस सप्ताह के शुरुआत में फिर से एक बार कंपनी हजारों लोगों को निकालने की तैयारी में है.

Meta Layoff 2023: फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta प्लेटफॉर्म ने एक बार फिर से छंटनी करने की घोषणा कर दी है और इस बार कंपनी फिर से 1000 कर्मचारियों पर गाज गिराने की तैयारी कर रही है. इस मामले से परिचिति कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी इस हफ्ते के शुरुआत में ही हजारों लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में दुनिया की सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने बड़े पैमाने (13 प्रतिशत) पर लोगों को बर्खास्त कर कंपनी से बाहर निकाल दिया था. बता दें कि कुछ महीनों पहले Meta ने 11 हजार लोगों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए बर्खास्त कर दिया था.

Meta Layoff 2023: दूसरी बार कटौती के पीछे क्या है कारण?

11 हजार लोगों की छंटनी करने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि कंपनी का मन नहीं भरा है जो कंपनी एक बार फिर इस सप्ताह के शुरुआत में हजारों लोगों को बाहर निकालने की तैयारी में है. सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का संकेत दे रही हैं कि कंपनी अपने फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने के लिए फिर से कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है.

मेटा को विज्ञापन से होने वाली कमाई में गिरावट देखनी पड़ रही है जिस वजह से कंपनी ने अपना फोकस वर्चुअल रिएलिटी प्लेटफॉर्म मेटावर्स की तरफ कर लिया है. कंपनी के डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट ने उन कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने को कह दिया है जिनकी कंपनी में अब जरूरत नहीं है. बता दें कि मेटा के प्रवक्ता ने फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

इस मामले से परिचित लोगों का कहना है कि छंटनी के इस फेज को अगले हफ्ते तक फाइनल किया जा सकता है, बता दें कि अभी फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर इस बार छंटनी से किस डिपार्टमेंट के लोग प्रभावित होंगे.