Maruti, टाटा, महिंद्रा और हुंडई, जल्द लॉन्च करेंगी ये बेहतरीन कारें

Maruti, टाटा, महिंद्रा और हुंडई, जल्द लॉन्च करेंगी ये बेहतरीन कारें

Maruti Suzuki Jimny और Tata Altroz iCNG के अलावा और कौन-कौन सी गाड़ियां इस महीने यानी मई में लॉन्च हो सकती हैं, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

Upcoming Cars in May 2023: पिछला महीना यानी अप्रैल ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी दिलचस्प रहा क्योंकि अप्रैल में कई बड़ी कंपनियों ने अपनी नई गाड़ियों को मार्केट में ग्राहकों के लिए उतारा है. अब मई में भी अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में नई गाड़ियां जल्द एंट्री कर सकती हैं. इस महीने कौन-कौन सी नई कारें आ रही हैं, आइए जानते हैं.

Maruti Suzuki Jimny

मारुति सुजुकी की ये कार ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है, कार की बुकिंग तो शुरू हो चुकी है लेकिन उम्मीद है कि इस महीने जिम्नी की कीमत से भी पर्दा उठाया जा सकता है.

Tata Altroz iCNG

टाटा मोटर्स की इस कार का डिजाइन काफी बढ़िया ढंग से तैयार किया गया है, ऐसा इसीलिए क्योंकि आपने अब तक सीएनजी के साथ आने वाली कार में एक सिलेंडर लगने के बाद बूट स्पेस को खत्म होते देखा होगा लेकिन इस कार की खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने दो सिलेंडर देने के बाद भी बूट स्पेस दिया है.

ये भी पढ़ें- होंडा को टक्कर देने की तैयारी में मारुति सुजुकी, जल्द आएगी नई एसयूवी

इस कार की कीमत से भी इस महीने पर्दा उठने की उम्मीद है और कीमत का खुलासा होने के बाद उम्मीद है कि इस कार की डिलीवरी भी जल्द शुरू हो सकती है.

Hyundai Exter

हुंडई भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी छोटी एसयूवी कार को लॉन्च करने की तैयारी में है, कंपनी की इस अपकमिंग एसयूवी कार का नाम है Exter. हुंडई की इस कार को भी मई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Mahindra Bolero Neo Plus

महिंद्रा अपनी इस कार को ग्राहकों के लिए दो सीटिंग ऑप्शन्स जैसे कि 7 सीटिंग और 9 सीटिंग के साथ लॉन्च कर सकती है. कहा जा रहा है कि ये वेरिएंट कंपनी के मौजूदा बोलेरो नियो मॉडल से साइज में बड़ा होगा और इस कार को 5 मई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कीमत की बात करें तो इस कार का दाम 10 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकता है.