Hyundai या Tata? कौन बनी इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, मामूली अंतर से हुआ फैसला

Hyundai या Tata? कौन बनी इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, मामूली अंतर से हुआ फैसला

Car Sales: दिसंबर 2021 तक हुंडई लगातार इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बनी रही. हालांकि, इसके बाद टाटा मोटर्स ने साउथ कोरियन कंपनी को तगड़ी चुनौती दी है. हुंडई को पछाड़कर टाटा भी कई बार नंबर 2 कंपनी है. हालांकि, अब मामला थोड़ा अलग है.

मारुति सुजुकी पिछले कई दशकों से इंडिया की सबसे बड़ी कार कंपनी बनी हुई है. मारुति हर महीने इतनी कार बेचती है कि इसकी संख्या के आसपास कोई भी कार कंपनी नहीं फटकती. इसलिए कार मार्केट में नाक की लड़ाई दूसरे नंबर पर कब्जा जमाने की है. इस मामले में हुंडई पिछले काफी सालों से देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी के तौर पर काबिज है. हालांकि, दिसंबर 2021 में टाटा मोटर्स ने इसे तगड़ी चुनौती दी. हुंडई और टाटा के बीच काफी नजदीकी मुकाबला चलता रहता है.

अप्रैल 2023 में भी हुंडई और टाटा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, मुकाबला काफी नजदीकी रहा और टाटा मोटर्स 2,694 कारों की बिक्री से पीछे रह गई. यानी पिछले महीने भी हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार बन गई, जबकि टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही.

यह भी पढ़ें- बाइक से लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले जानें ये 5 बातें, शानदार होगा सफर

टाटा मोटर्स से तगड़ी चुनौती

इंडिया में कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. कार कंपनियां भी नए मॉडल्स लॉन्च करके कस्टमर्स को ज्यादा और बेहतर ऑप्शन दे रही हैं. तकरीबन चार साल पहले तक हुंडई के लिए टाटा मोटर्स ज्यादा बड़ा खतरा नहीं था. हालांकि, अब इंडियन ऑटो कंपनी ने साउथ कोरियन कंपनी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

मामूली अंतर से हुंडई को बढ़त

कार बिक्री के मामले में दोनों कंपनियों के बीच मामूली फर्क है. अप्रैल 2023 की बात करें तो हुंडई ने पिछले महीने कुल 49,701 यूनिट्स बेची हैं. इसके जवाब में टाटा मोटर्स ने केवल 4,7107 यूनिट की बिक्री की है. इसका मतलब है कि हुंडई ने टाटा मोटर्स की तलुना में 2,694 कार ज्यादा बेची हैं.

मार्च 2023 से कम बिक्री

अप्रैल 2023 में हुंडई का प्रदर्शन मार्च के जितना अच्छा नहीं रहा. मार्च 2023 में कंपनी ने 50,600 यूनिट्स की बिक्री की थी. हालांकि, अप्रैल 2022 के मुकाबले हुंडई ने 12.95 फीसदी का ग्रोथ रेट हासिल किया है. वहीं, टाटा मोटर्स की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पिछले साल की तुलना में वृद्धि दर 13.03 फीसदी रही.

यह भी पढ़ें- Honda की नई SUV के लिए इंतजार खत्म, इस दिन आएगी