फुल चार्ज पर जबरदस्त ड्राइविंग रेंज वाली Electric Bike लॉन्च, कीमत है सिर्फ इतनी

फुल चार्ज पर जबरदस्त ड्राइविंग रेंज वाली Electric Bike लॉन्च, कीमत है सिर्फ इतनी

Hop Oxo Electric Bike Price: नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि HOP Electric ने ग्राहकों के लिए बढ़िया ड्राइविंग रेंज वाली नई बाइक लॉन्च कर दी है. आइए आपको इस बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

Hop OXO Electric Bike: भारत में Electric Two Wheeler की डिमांड बढ़ती जा रही है, बता दें कि होप इलेक्ट्रिक ने हैदराबाद ई मोटर शो में ग्राहकों के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Hop Oxo को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि तेलंगाना राज्य सरकार ने इस मोटर शो का आयोजन किया था, आइए आप लोगों को इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत और इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

Hop Oxo Price in India

होप इलेक्ट्रिक की इस लेटेस्ट बाइक की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है जो 1 लाख 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस बाइक को 5 अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है, कैंडी रेड, ट्विलाइट ग्रे, इलेक्ट्रिक येलो, मैग्नेटिक ब्लै और ट्रू ब्लैक.

बैटरी और ड्राइविंग रेंज

इस Electric Motorcycle में 3.75 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 135 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी. इस बाइक में BLDC हब मोटर का इस्तेमाल हुआ है जो5.2 kW/6.2 kW की पावर और 185 Nm/200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.

टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम

Hop Oxo Electric Bike 90 kmph/95 kmph तक की टॉप स्पीड ऑफर करती है. 850W चार्जर की मदद से ये बाइक 4 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है, इस बाइक में कंपनी ने चार राइडिंग मोड्स दिए हैं, पावर, इको, रिवर्स और स्पोर्ट.

Hop Oxo Features

इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो आपको इस मोटरसाइकल में 5 इंच की स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट मिलेगा. साथ ही 128 बिट एनक्रिप्शन का भी फायदा इस बाइक के साथ ग्राहकों को देखने को मिलेगा.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में कंपनी ने हाईड्रॉलिक स्प्रिंग लोडेड शॉर्क अब्जॉर्बर दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इस बाइक में कंपनी ने डिस्क ब्रैक के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल किया है.