Yamaha YZF-R7, MT-09: भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये धाकड़ सुपरबाइक

Yamaha YZF-R7, MT-09: भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये धाकड़ सुपरबाइक

यामाहा YZF-R7 और MT-09 को कंपनी के एक एड में देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दोनों बाइक को प्रीमियम दरों पर पेश करेगी. इस साल के अंत तक दोनों अपकमिंग बाइक लॉन्च हो सकती हैं. यामाहा YZF-R7 और MT-09 को CBU रूट के जरिए भारत लाया जाएगा.

जापान की टू-व्हीलर कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने एक नया टीवी कमर्शियल एड TVC “कॉल ऑफ द ब्लू” कैंपेन रिलीज किया है. इसमें यामाहा की कई मौजूदा मोटरसाइकिल और स्कूटर नजर आते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान दो सुपरबाइक ने खींचा है. दो मिनट के एड में यामाहा YZF-R7 और MT-09 बाइक नजर आती हैं. एड में ये दोनों प्रीमियम बाइक TN टेंपरेरी नंबर प्लेट के साथ देखी गई हैं. कंपनी ने अभी तक इन दोनों बाइक को भारत में लॉन्च नहीं किया है. हालांकि एड वीडियो में नजर आने के बाद इन दोनों बाइक के लॉन्च की उम्मीद जाग गई है. आइए दोनों अपकमिंग बाइक के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखते हैं.

कब लॉन्च होंगी?

यामाहा प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहता है. यामाहा YZF-R7 और MT-09 बाइक CBU रूट के जरिए भारत आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दोनों बाइक के लिमिटेड बैच बेचेगी. कंपनी ने दोनों अपकमिंग बाइक के लॉन्च की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल के आखिर में यामाहा YZF-R7 और MT-09 बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.

YZF-R7 और MT-09: डिजाइन

1 अप्रैल, 2023 को भारत सरकार के OBD-2 नियमों के लागू होने से पहले Yamaha इन दोनों मोटरसाइकिलों को पेश करने की कोशिश कर सकती है. यामाहा YZF-R7 एक स्लीक लुकिंग फेयर्ड सुपरस्पोर्ट बाइक है. वहीं यामाहा MT-09 कंपनी के MT ब्रांड की स्ट्रीटफाइटर बाइक की विरासत के साथ आती है. यामाहा YZF-R7 का डिजाइन R15 से प्रेरित है, जबिक यामाहा MT-09 के डिजाइन को MT-15 के जैसा है.

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

यामाहा YZF-R7 में क्रॉसप्लेन कॉन्सैप्ट के तहत 689cc ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है. वहीं यामाहा MT-09 890cc इंजन की पावर के साथ आती है. दोनों ही बाइक में क TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल और एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि अब देखना होगा कि यामाहा दोनों अपकमिंग बाइक की कीमत कैसी रखता है.