Tata ने एडवांस इंजन से साथ लॉन्च की नई कारें, कस्टमर्स को ऐसे होगा फायदा
Tata Motors News: 1 अप्रैल 2023 से सख्त एमिशन नियम लागू हो जाएंगे. इसका पालन करने के लिए कार कंपनियों को गाड़ियों में कम पॉल्यूशन पैदा करने वाले इंजन देने होंगे. टाटा मोटर्स ने भी Punch, Nexon और Altroz को अपडेट किया है.
Tata New Car Models: इंडियन कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors ने नए कार मॉडल्स लॉन्च किए हैं. 1 अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग एमिशन नियम (RDE Norms) लागू हो जाएंगे. सख्त एमिशन नियमों का पालन करने के लिए कंपनी ने कारों को एडवांस इंजन के साथ पेश किया है. इससे कस्टमर्स को बेहतर माइलेज मिलेगा. कंपनी ने कहा कि कारों की नई रेंज E20-कॉम्प्लीयंट इंजन के साथ आई है. ऑटो कंपनी ने Tata Punch, Nexon और Altroz जैसी कारों को अपडेट किया है.
टाटा मोटर्स ने पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन ऑप्शन को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. कस्टमर्स की सेफ्टी और कंफर्ट को बेहतर करने के लिए कंपनी ने ये सुधार किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने टाटा पंच और अल्ट्रोज में इस तरह से बदलाव किया है कि वे निचले गियर में ज्यादा आसानी से चलेंगी. दोनों ही मॉडल में आइडल स्टॉप स्टार्ट फीचर जोड़ा गया है, जो रोड पर बेहतर माइलेज देगा.
वारंटी बढ़ी, डीजल इंजन हुए अपडेट
इंडियन ऑटो कंपनी ने 2 साल/75,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी को बढ़ाकर 3 साल/1 लाख किलोमीटर कर दिया है, जो कार मालिकों को राहत देने में मदद करेगा. डीजल कारों पर कस्टमर्स का विश्वास बढ़ाने के लिए कंपनी ने अल्ट्रोज और नेक्सन दोनों के लिए Revotorq डीजल इंजन को अपग्रेड किया है. इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन देने के लिए नेक्सन डीजल इंजन को फिर से तैयार किया गया है.
टियागो और टिगोर में मिला TPMS
Tata Tiago और Tigor में कस्टमर्स की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जोड़ा गया है. इसमें शानदार केबिन और दूसरे खास फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, कंपनी ने Tata Nexon SUV के प्राइस में बढ़ोतरी की है. इसके कुछ पेट्रोल और डीजल वेरिएंट 15,000 रुपए तक महंगे हो गए हैं. अब टाटा नेक्सन पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए से लेकर 12.95 लाख रुपए हो गई है.
बढ़ेगा मार्केट शेयर
नेक्सन के डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होकर 14.30 लाख रुपए तक है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह ताजा रेंज हमारे मार्केट शेयर का विस्तार करके और कस्टमर्स की संतुष्टि को बढ़ाकर विकास के रास्ते को आगे बढ़ाएगी.”
(इनपुट: भाषा)