Kia की गाड़ियों के बढ़ गए प्राइस, ये हैं अब Seltos, Sonet, Carens के दाम

Kia की गाड़ियों के बढ़ गए प्राइस,  ये हैं अब Seltos, Sonet, Carens के दाम

Price of Kia Vehicles: किआ के Seltos एसयूवी की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है. 1 मार्च 2023 से Kia की कारें RDE नॉर्म्स के अनुसार मिलेंगी. इसके तहत किया कंपनी की कारों की कीमत बढ़ जाएंगी.

Price of Kia Vehicles: किआ ने भारत में मौजूदा समय में बेची जाने वाली अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. भारत में अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स शुरू होने वाले हैं. RDE नियम के तहत कार कंपनियों को अपनी गाड़ियों में एक डिवाइस लगाना होगा जो लगातार कारों से होने वाले एमिशन को चेक करेगा. ऐसे में कार कंपनियों को अपनी गाड़ियां अपडेट करनी पड़ेंगी जिसकी वजह से इनकी कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है. किआ के Seltos एसयूवी की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है.

मैनुअल, iMT के साथ सेल्टोस डीजल वेरिएंट के ऑटोमैटिक वेरिएंट के सभी वेरिएंट की कीमतों में एक समान बढ़ोतरी हुई है. इनकी एक्स-शोरूम कीमत अब 11.89 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप-एंड एक्स-लाइन वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 19.15 लाख रुपये तक जाती हैं.

1 मार्च से RDE नॉर्म्स से मिलेंगी कारें

1 मार्च 2023 से Kia की कारें र्म्स के अनुसार मिलेंगी. इसके तहत किया कंपनी की कारों की कीमत बढ़ जाएंगी. आपको बता दें कि 2023 में किआ की कारों पर दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले जनवरी में भी किआ की कारों कीमतें बढ़ाई गई थी. इस बार कीमत में बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सेल्टोस की कीमत में होगी.

इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 40,000 रुपये और डीजल पावरट्रेन की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. सॉनेट के अपडेट किए गए मॉडल की कीमत पेट्रोल पावरट्रेन के लिए 30,000 और डीजल पावरट्रेन की 45,000 रुपये से ज्यादा होगी. Carens के लिए पेट्रोल पावरट्रेन की कीमत में 30,000 रुपये और डीजल पावरट्रेन की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी.

Petrol GTX and X-Line Price

सेल्टोस एसयूवी के पेट्रोल GTX और X-Line वेरिएंट की कीमत में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. HTE, HTK और HTX वेरिएंट के मैनुअल, iMT और IVT वर्जन के हर एक की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सेल्टोस एसयूवी की कीमत HTE 1.5-लीटर मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है.