ऑटो रिक्शा को बना डाला लग्जरी कार, लुक के आगे मर्सिडीज-BMW सब फेल!

ऑटो रिक्शा को बना डाला लग्जरी कार, लुक के आगे मर्सिडीज-BMW सब फेल!

Modified Auto Rikshaw: इस ऑटो में ऊपर छत नहीं है और इसे बाहर चमकदार काले और अंदर आलीशान सीटों से सजाया गया है. इस ऑटो रिक्शा का पूरा लुक यहां देखें.

ऑटो रिक्शा भारत में सबसे अच्छी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधाओं में से एक है. ज्यादातर ऑटो ड्राइवर अपने तीन पहियों वाले व्हीकल को अलग-अलग तरीके से सजाते हैं. उनमें ज्यादा सुविधाओं के साथ मोडीफाई भी करते हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक ऑटो रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक सिंपल ऑटोरिक्शा को एक लग्जरी व्हीकल के रूप में डिजाइन किया गया है. इस ऑटो में ऊपर छत नहीं है और इसे बाहर और अंदर चमकदार काले और आलीशान सीटों से सजाया गया है.

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर इस कस्टमाइज्ड ऑटोरिक्शा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अगर विजय माल्या को कम कीमत वाली 3 व्हीलर टैक्सी डिजाइन करनी होती तो @NaikAvishkar. गोयनका के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ये अच्छा और काफी रॉयल लुक लग रहा है. वेसे भारतीय बहुत सी चीजों को अपग्रेड करके उसमें अपना ही एक अलग आकार दे देते हैं.

बगीचे वाला ऑटो रिक्शा

रिपोर्टस के मुताबिक, वैसे ये ये सिर्फ अकेला ऑटो रिक्शा नहीं है जो अपने लुक और डिजाइन की वजह से इतना वायरल हुआ है. ऐसा पहले भी हो चुका है. एक बार मई 2022 में दिल्ली के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपने व्हीकल के ऊपर एक बगीचे लगाया था इस वीडियो के वायरल होने के बाद उस ड्राइवर को काफी प्रसिद्धि मिली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो रिक्शा चलाने वाले ने अपने ऑटोरिक्शा की छत पर 25 प्रकार के पौधों से किचन गार्डन बनाया हुआ था. इसमें टमाटर, भिंडी, लौकी और पालक जैसे पौधें शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस बगीचे की वजह से वो और पैसेंजर को डायरेक्ट धूप से बचाया और व्हीकल के अंदर टेंपरेचर भी कम हुआ है.