दिल्ली में चलेगी सिर्फ Electric Bike Taxi, सरकार के इस प्लान से इन लोगों को होगा फायदा

दिल्ली में चलेगी सिर्फ Electric Bike Taxi, सरकार के इस प्लान से इन लोगों को होगा फायदा

दिल्ली सरकार की एग्रीगेटर नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सरकार की इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली में केवल Electric Bike Taxi को चलाने की ही मंजूरी दी जाएगी.

Bike Taxi in Delhi: दिल्ली सरकार बाइक टैक्सी को लेकर तैयार कर रही अपनी एग्रीगेटर नीति को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सरकार अपनी इस नीति में केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को ही बाइक टैक्सी के रूप में चलने की अनुमति देने की तैयारी कर रही है.

पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के कारण बढ़ते जा रहे प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है और इनमें से एक कदम यह है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर जोर दे रही है. बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदूषण के स्तर को कम करने में बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं.

दिल्ली सरकार के इस कदम से इन लोगों का फायदा

सरकार की इस नीति पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि ना केवल दोपहिया और तिपहिया बल्कि चार पहिया वाले वाहनों के लिए तैयार की जा रही इस एग्रीगेटर नीति अंतिम चरण में है और जल्द ही इस नीति को लागू कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की इस नीति से उन Bike Taxi वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिनके पास पहले से ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मौजूद हैं.

परिवाहन विभाग कर रही बड़ी कार्रवाई

बता दें कि दिल्ली सरकार का परिवाहन विभाग कर्मशियल इस्तेमाल के लिए यूज किए जा रहे निजी पंजीकरण वाले दो पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि दिल्ली में निजी पंजीकरण वाले वाहन कर्मशियल इस्तेमाल यानी बाइक टैक्सी के लिए चलाने वालों को आगाह किया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो ऐसे व्यक्ति का मोटा चालान काटा जाएगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि निजी पंजीकरण वाले ऐसे वाहनों की पहचान करना मुश्किल होता है क्योंकि इन पर कोई भी खास चिन्ह आदि नहीं होता है.