पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है. परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका दुबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका दुबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था. परवेज मुशर्रफ को एमाइलॉयडोसिस नाम की बीमारी थी. उनके अधिकतर अंग काम नहीं कर रहे थे. पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान पर 1999 से 2008 तक शासन किया था. मुशर्रफ जब पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे, तब उन्होंने भारत के खिलाफ खूब साजिशें रची.
मुशर्रफ के परिवार ने उनके शव को पाकिस्तान ले जाने के लिए दुबई स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में अर्जी दी है. मुशर्रफ के शव को वापस पाकिस्तान लाने के लिए नूर खान एयरबेस से एक विशेष विमान दुबई के लिए उड़ान भरेगा.
डॉक्टर्स के मुताबिक, परवेज मुशर्रफ को जो बीमारी थी, वह काफी गंभीर होती है और इसमें जान बचने की संभावना कम रहती है. एमाइलॉयडोसिस की वजह से शरीर के कई अंग खराब हो जाते हैं. जिसकी वजह से मौत हो जाती है. इस बीमारी का सबसे गंभीर असर किडनी, हार्ट और लिवर पर होता है. एमाइलॉयडोसिस की वजह से ये सभी अंग खराब होने लगते हैं. इससे मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर और मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन हो जाता है.
Former President of Pakistan, General Pervez Musharraf (Retd) passes away after a prolonged illness, at a hospital in Dubai: Pakistan’s Geo News pic.twitter.com/W1fGRVb6xZ
— ANI (@ANI) February 5, 2023
मुशर्रफ को मिली थी मौत की सज़ा
बता दें कि मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या और लाल मस्जिद के मौलवी के मारे जाने के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था. पूर्व सैन्य शासक मुशर्ऱफ इलाज के लिए मार्च साल 2016 में दुबई गए थे और इसके बाद वापस नहीं लौटे. राजद्रोह के मामले की सुनवाई करते हुए 17 दिसंबर 2019 को पाकिस्तान की अदालत की एक स्पेशल बेंच ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई थी.
पिछले साल फैल गई थी मौत की अफवाह
बता दें कि पिछले साल जून में सोशल मीडिया पर परवेज मुशर्रफ की मौत की अफवाह फैल गई थी. कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था. हालांकि बाद में मुशर्रफ के परिवार ने उनके ट्विटर हैंडल से बयान जारी कर उनकी सेहत की जानकारी दी थी.