Royal Enfield लाएगी एक और जबरदस्त बाइक, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
Royal Enfield Shotgun 650 के कॉन्सेप्ट मॉडल को EICMA 2021 में पेश किया गया था. अब कंपनी इस बाइक को लॉन्च करने की तयारी कर रही है.
रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में एक और नई बाइक लाने वाली है, जिसका नाम शॉटगन 650 होगा. यह बाइक कंपनी का चौथा मॉडल होगी, जो 650cc इंजन सेगमेंट में आएगी. इस सेगमेंट में फिलहाल कंपनी ने पास इंटरसेप्टर 650, Continental GT 650 और सुपर मेटियॉर 650 मौजूद हैं.
नई रॉयल एनफील्ड बाइक का टेस्टिंग मॉडल हाल में देखा गया है. कंपनी इसे रेट्रो-स्टाइल के साथ पेश करेगी. इसमें टियर ड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है. इसके अलावा ये मोटरसाइकल स्प्लिट सीट्स, चौड़े हैंडलबार, गोल LED हेडलैंप, डुअल पीशूटर एग्जॉस्ट और राउंड LED टेललैंप के साथ आएगी.
Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर्स
इस नई बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है. इसे आकर्षक लुक देने के लिए अलॉय वील्स का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं एक बार लॉन्च होने के बाद कंपनी इसके एसेसरी पार्ट्स भी बनाएगी. सेफ्टी के लिए इस बाइक में दोनों वील्स के लिए डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- बलेनो से मात्र 85 हजार रुपये महंगी है मारुति फ्रोंक्स, जानें क्या है SUV के फीचर्स
Royal Enfield Shotgun 650 का इंजन
शॉटगन 650 को 648cc पैरलल ट्विन इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. यही इंजन Super Meteor 650 में भी मिलता है. ये सेटअप 47 हॉर्स पावर और 52Nm का पीक टॉर्क दे सकता है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है.
इस बाइक में सस्पेंशन हैंडलिंग के लिए आगे की तरफ इन्वर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 27 जून को आ रही Bajaj-Triumph की नई बाइक, मिल सकता 400cc इंजन
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत
फिलहाल रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमतों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद है इसे 3.50 लाख रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च करेगी. कंपनी के लाइनअप में इसे कॉन्टिनेंटल जीटी से नीचे और सुपर मेटियॉर से ऊपर रखा जाएगा.