Maruti Suzuki Baleno CNG में नहीं मिलेंगे ये 3 खास फीचर्स, खरीदने से पहले जान लें

Maruti Suzuki Baleno CNG में नहीं मिलेंगे ये 3 खास फीचर्स, खरीदने से पहले जान लें

CNG Car खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो हम आज आपको लेटेस्ट Altroz CNG में दिए गए कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो Maruti Baleno CNG में दूर-दूर तक नहीं हैं.

महंगे पेट्रोल ने परेशान कर दिया है जिस वजह से अब आप भी जल्द एक नई CNG कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स इन तीनों ही कंपनियों के पास ग्राहकों के लिए कई सीएनजी मॉडल्स उपलब्ध हैं. हम आज आपको टाटा मोटर्स की लेटेस्ट कार Tata Altroz CNG में मिलने वाले 3 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको Maruti Suzuki Baleno CNG में नहीं मिलेंगे.

दोनों ही गाड़ियों में एक से बढ़कर एक कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं लेकिन फिर भी टाटा की इस कार में कुछ ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो मारुति की कार में आपको देखने को नहीं मिलेंगे, कौन से हैं ये फीचर्स आइए बताते हैं.

वॉइस कमांड सनरूफ

टाटा ने अपनी इस कार में वॉइस एक्टिवेटेड सनरूफ का ऑप्शन दिया है जो मारुति सुजुकी बलेनो में नहीं मिलता है. मारुति ने सनरूफ देने का ट्रेंड अपनी नई कार Brezza से शुरू किया है.

ये भी पढ़ें- Car में फ्यूल डलवाते वक्त रहें चौकन्ना, छोटी सी भूल पड़ जाएगी आप पर भारी