News Bulletin: पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का निधन, समलैंगिक विवाह को मान्यता? राहुल गांधी को राहत नहीं

News Bulletin: पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का निधन, समलैंगिक विवाह को मान्यता? राहुल गांधी को राहत नहीं

Breaking Morning News Headlines in Hindi: शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल ने कल मंगलवार को अंतिम सांस ली. वहीं कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने फिर से मोर्चा खोल दिया है. जानते हैं 25 अप्रैल की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin: काम की आपाधापी और बिजी शेड्यूल के कारण देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरों को अक्सर हम मिस कर जाते हैं, जिनसे खुद को अपडेट रखना बेहद जरुरी है. हालांकि इस परेशानी को दूर करने के लिए टीवी9 भारतवर्ष आपके लिए लेकर आया है खास बुलेटिन, जहां सुबह-सुबह आपको मिलेंगी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, सियासी और कारोबार से जुड़ी तमाम खबरें, जो मंगलवार की हेडलाइंस बनीं. इसमें हम सबसे पहले बात करते हैं सरपंच से पांच बार मुख्यमंत्री पद तक का सफर करने वाले प्रकाश सिंह बादल की.

पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री, शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को अंतिम सांस ली. बादल का इलाज मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था. बता दें कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद 16 अप्रैल को उन्हें फोर्टिस में एडमिट कराया गया था.

समलैंगिक विवाह को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी इसको लेकर करीब 20 याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गीता लूथरा ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने पर जोर देते हुए सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि जी-20 में शामिल 19 देश और यूरोपीय संघ में से 12 देश समलैंगिक विवाह को मान्यता देते हैं. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

1- पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन

पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री, शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को अंतिम सांस ली. बादल का इलाज मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था. बता दें कि उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी, जिसके बाद 16 अप्रैल को उन्हें फोर्टिस में एडमिट कराया गया था. वहीं इलाज के दौरान प्रकाश सिंह बादल (95) का निधन हो गया. पढ़ें पूरी खबर

2- समलैंगिक विवाह को दें मान्यता, याचिकाकर्ता ने कहा- G-20 के 19 देशों में भी लीगल

समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में करीब 20 याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. वहीं वरिष्ठ वकील गीता लूथरा ने समलैंगिकता को कानूनी मान्यता देने पर जोर देते हुए सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि जी-20 में शामिल 19 देशों के साथ यूरोपीय संघ के 12 देशों समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली है. पढ़ें पूरी खबर

3- लड़कियों को धमकी, पैसे का ऑफर, पहलवानों का WFI पर नया आरोप

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने एक बार मोर्चा खोल दिया है. वहीं धरने पर बैठे पहलवानों को नेताओं का भी साथ मिल रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जंतर-मंतर पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए. वहीं बजरंग पुनिया ने डब्लूएफआई से जुड़े लोगों पर कई गंभीर आरोप लगा दिया है. पढ़ें पूरी खबर

4- मानहानि केस में राहुल गांधी को नहीं मिली राहत, गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे

मानहानि केस में सेशन कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के हाई कोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने दो साल की सजा पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है. इससे पहले राहुल ने सेशन कोर्ट गए थे, जहां कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया. पढ़ें पूरी खबर

5- वंदे भारत, वाटर मेट्रो, पीएम मोदी ने केरल को दी 3200 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के अपने दो दिनों के दौरे पर तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. फिर उन्होंने 3200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कोच्चि शहर में वाटर मेट्रो का उद्घाटन भी किया. पढ़ें पूरी खबर

6- दुनिया पर भारत का राज, पाक ब्लॉगर का PM मोदी को मैसेज

भारत को लेकर पाकिस्तान की जनता की राय अक्सर अपने नेताओं से अलग होती है. एक बार फिर पाकिस्तान ब्लॉगर ने अपनी सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है. ब्लॉगर ने अपने ही देश के रहनुमाओं पर तंज करते हुए कहा कि कश्मीरियों को बख्श दो, वो लोग ऐसे देश के साथ जुड़े हैं जो पूरी दुनिया पर हुकूमत कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर

7- सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को फांसी की सजा

ड्रग्स की तस्करी के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भारतवंशी शख्स को आज फांसी दी जाएगी. वहीं फांसी को लेकर उसके परिवार ने राष्ट्रपति से माफी की अपील की है. हालांकि फिलहाल राष्ट्रपति की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. पढ़ें पूरी खबर

8- GT Vs MI Match Report: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया

गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया. आईपीएल-2023 में गुजरात की अपने घर में चार मैचों में दूसरी जीत है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल के अर्धशतक और अभिनव मनोहर-डेविड मिलर की दमदार पारियों के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 207 रन बनाए थे. पढ़ें पूरी खबर

9- अतीक अहमद का जीजा डॉक्टर अखलाक सस्पेंड

गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने के मामले में अतीक अहमद का जीजा डॉक्टर अखलाक को शासन के आदेश के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. अखलाक मेरठ की सीएचसी भावनपुर में तैनात था. आरोप है कि डॉ. अखलाक ने उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम को अपने घर में पनाह दी थी. पढ़ें पूरी खबर

10- आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ IAS एसोसिएशन

बिहार सरकार ने बाहुबली आनंद मोहन सिंह समेत 27 लोगों की रिहाई के आदेश दे दिया है. इसके बाद से बिहार सरकार के इस फैसले की आलोचना हो रही है. वहीं नई दिल्ली में सेंट्रल आईएएस एसोसिएशन ने भी सरकार के फैसले पर निराशा जताई है. पढ़ें पूरी खबर

11- Sick Leave लेकर छुट्टी मनाना पड़ा भारी, नौकरी गई, 73 लाख का जुर्माना

सिक लीव लेकर छुट्टी मनाना एक शख्स को भारी पड़ गया. यहां तक कि नौकरी भी खतरे में पड़ गई. इतना ही नहीं कंपनी के उपर 73 लाख का जुर्माना भी लगा दिया गया है. इसलिए अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले कंपनी से अपनी छुट्टी अप्रूव जरुर करा लें. पढ़ें पूरी खबर