मेट्रो में बनाई Reels तो आफत में पड़ जाएगी जान, DMRC ने दी चेतावनी, कहा- ‘Na Nacho’
DMRC New Rule: डीएमआरसी ने मैट्रो में फोटो या वीडियो बनाने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि अगर मेट्रो के अंदर कोई भी फोटो या वीडियो बनाता पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.
DMRC New Rule: यूट्यूब शॉर्ट वीडियो, रील्स, टिकटॉक, चिंगारी और बाकी दूसरे वीडियो आजकल काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में कन्टेंट क्रिएटर्स हर जगह वीडियो बनाने में लगे रहते हैं. कन्टेंट क्रिएटर्स ने मेट्रो ट्रेन को भी नही छोड़ा क्रिएटर्स मेट्रो में वीडियो बना रहे हैं. जबकि मैट्रो के अंदर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना मना हैं. अगर आप भी हर रोज मैट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर खास आपके लिए है.
आपको बता दें कि दिल्ली मैट्रो ने अपने नियमों में एक नियम और जोड़ दिया है. अगर आपने इस नियम का पालन नही किया तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा. DMRC ने ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड गाने ‘नाटु-नाटु’ के पोस्ट के साथ लिखा है कि डांस करना अच्छी बात है लेकिन दिल्ली मेट्रो में ‘NA-NACHO‘.सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हैं जिन्हें मेट्रो के अंदर बनाया गया है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने परेशान होकर एक खास अंदाज में जनता से अपील की है.
DMRC ने लगाई मेट्रो में डांस करने पर रोक
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई नियम तय किए हैं. इन नियमों अब एक और नया नियम जोड़ दिया है जिसमें DMRC ने क्लीयर कहा है कि मेट्रो के अंदर नाचना मना है. डीएमआरसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है जिसमें ‘नाटु-नाटु’ गाने के पोस्ट के साथ लिखा है कि नाचना अच्छा होता है लेकिन दिल्ली मेट्रो में ना-नाचो’. इसी ट्वीट के नीचे DMRC ने एक डिस्क्लेमर में लिखा है कि ‘दिल्ली मेट्रो के अंदर रील/डांस वीडियो बनाना या ऐसी कोई भी हरकत करना जिससे यात्रियों को असुविधा हो, वो पूरी तरह से वर्जित है. यानी मेट्रो ने एक बार फिर से साफ किया है कि मेट्रो के अंदर डांस करना, वीडियो बनाना या ऐसी हरकतें करने पर पूरी तरह से रोक है जिससे किसी और को असुविधा हो सकती है.
Remember to Respect your passengeRs#DelhiMetro pic.twitter.com/0uXa2S32Rq
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें