6 लाख से भी कम में खरीदे 10 लाख वाली Tata की बेस्ट सेलिंग SUV, ऐसे करनी होगी बुकिंग

6 लाख से भी कम में खरीदे 10 लाख वाली Tata की बेस्ट सेलिंग SUV, ऐसे करनी होगी बुकिंग

Tata Nexon: एसयूवी कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक बढ़िया ऑफर है. 10 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत का टाटा नेक्सन XM डीजल मॉडल 6 लाख रुपए से भी सस्ता मिल रहा है. इस कार को कम दाम पर खरीदने का तरीका हम यहां बता रहे हैं.

Tata Nexon Offers: इंडिया कार मार्केट में SUV कारों की बढ़िया डिमांड देखने को मिल रही है. इन कारों को नए खरीदार काफी पसंद कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बात करें तो Tata Nexon देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है. अगर आप भी इस शानदार कार को खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है तो टेंशन की बात नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताएंगे जहां से आप नेक्सन के डीजल वर्जन को 6 लाख रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि, इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपए है.

टाटा नेक्सन के जिस मॉडल की हम बात कर रहे हैं वो Nexon XM डीजल है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है. यह तो साफ है कि नई टाटा नेक्सन 6 लाख रुपए से कम दाम में नहीं मिलेगा. हालांकि, आप सस्ते दाम पर पुरानी नेक्सन जरूर खरीद सकते हैं. मार्केट में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां आपको एक से बढ़कर एक डील मिल जाएगी. आइए कुछ शानदार ऑफर्स पर नजर डालते हैं.

Tata Nexon की शानदार डील्स

Tata Nexon CarDekho Offer: टाटा नेक्सन का पहला ऑफर कारदेखो पर मिल रहा है. यहां Tata Nexon 1.2 Revotron XE का 2020 मॉडल 6.50 लाख रुपए में मिल रहा है. ये कार 21,942 किलोमीटर चली है. वहीं, इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली में हुआ है, और ये दिल्ली सर्किल में ही मौजूद है. ये एक पट्रोल वर्जन कार है.

Tata Nexon OLX Offre: अगला ऑफर ओलएक्स पर उपलब्ध है, जहां 1.5 Revotorq XM का 2019 मॉडल केवल 5.95 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है. ये एक डीजल कार है और इससे 59,000 किलोमीटर का सफर किया जा चुका है. दिल्ली सर्किल में मौजूद एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Tata Nexon Carwale Offer

Tata Nexon Carwale Offer (Photo: Carwale)

Tata Nexon Carwale Offer: सबसे सस्ता ऑफर कारवाले पर मिल रहा है. 2017 XM डीजल मॉडल को आपको तगड़ी बचत होगी. बेस्ट सेलिंग एसयूवी को आप महज 5.85 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. टाटा की इस कार ने अबतक 59,000 किलोमीटर की दूरी तय की है. टाटा नेक्सन का ये मॉडल भी दिल्ली सर्किल में मौजूद है.

(नोट: गाड़ी के मालिक से मिले बिना और कार के दस्तावेज वेरिफाई किए बिना पैसों का लेन-देन भूलकर भी ना करें. यह लेख केवल जानकारी मात्र है, ऐसे में दस्तावेजों की जांच स्वंय करें. ऊपर दी गई जानकारी कारदेखो, ओएलएक्स और कारवाले की साइट पर दी गई जानकारी पर आधारित है.)