‘धूम मचाले’ जैसे हॉर्न लगवाने पर कटता है मोटा चालान, मुश्किल में फंस सकते हैं आप
वाहनों में बेवजह हॉर्न बजाने और हॉर्न मॉडिफिकेशन कराने पर मोटा चालान कट सकता है. अगर आप इस तरह की गलती करते हैं तो आपका ये जान लेना बेहद जरूरी है कि ऐसा करने पर आपका कितने रुपये का चालान कट सकता है.
Dhoom मूवी आने के बाद एक वो भी जमाना था जब सड़कों पर लोगों ने अपने वाहनों में ही ‘धूम मचाले’ जैसे गाने वाले हॉर्न लगवाने शुरू कर दिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉर्न मॉडिफिकेशन करवाना हो या फिर सड़क पर बेवजह हॉर्न बजाते रहना हो, ये सभी काम गैरकानूनी है और ऐसा करने पर आपका मोटा चालान भी कट सकता है.
क्यों नहीं लगवाने चाहिए प्रेशर हॉर्न?
अपनी कार या फिर बाइक में प्रेशर (तेज बजने वाले) हॉर्न क्यों नहीं लगवाना चाहिए? अगर आप भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो बता दें कि इसके कई कारण हैं जैसे कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- बिना इंश्योरेंस और डाउन पेमेंट दिए ले आएं नई कार, जानें स्कीम
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में बेवजह हॉर्न बजाने या फिर जिर क्षेत्र में हॉर्न बजाना मना है अगर आप ऐसे किसी भी क्षेत्र में हॉर्न बजाते हैं तो पहली बार पकड़े जाने पर आपका वाहन का 1000 रुपये का चालान कट सकता है. वहीं, अगर आप एक बार फिर से इस गलती को दोहराते हैं तो चालान की राशि बढ़कर 2 हजार रुपये हो जाएगी.
म्यूजिकल हॉर्न से भी मुसीबत में पड़ सकते हैं आप
बता दें कि ना केवल तेज बजने वाले हॉर्न बल्कि म्यूजिकल या फिर धूम मचाले जैसे म्यूजिकल हॉर्न लगाना भी आपके लिए भारी पड़ सकता है. बता दें कि अगर सड़क पर आप इस तरह के हॉर्न मॉडिफिकेशन करवाने के बाद कार या बाइक या फिर कोई भी अन्य वाहन चलाते हुए पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े जाते हैं तो चालना कटना तय समझिए. बता दें कि अलग-अलग राज्यों में चालान की राशि अलग-अलग हो सकती है.
ये भी पढ़ें- सामने आया Exter का रियर लुक, फोटो देखकर कहेंगे- ‘उफ्फ’ क्या डिजाइन है
लोगों को हो सकती है ये परेशानी
चालान के अलावा एक अन्य कारण ये भी है कि प्रेशर हॉर्न को वाहन में लगवाने के बाद जब आप हॉर्न को सड़क पर बजाते हैं तो इससे लोगों को परेशानी हो सकती है और लोग डरकर डिस्ट्रैक्ट हो सकते हैं.