Maruti Suzuki Fronx को टक्कर देने आ रहीं दो नई SUV, तगड़े मिलेंगे फीचर

Maruti Suzuki Fronx को टक्कर देने आ रहीं दो नई SUV, तगड़े मिलेंगे फीचर

Maruti Suzuki Fronx की कीमत 7.46 से शुरू होती है और 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसका मुकाबला टाटा, हुंडई और टोयोटा की गाड़ियों से होगा.

Maruti Suzuki Fronx: मारुति ने हाल में फ्रोंक्स माइक्रो एसयूवी को लॉन्च किया है. इसे शुरू से ही टाटा पंच का कंपटीटर माना जा रहा है. अब जल्द ही इसे टक्कर देने के लिए दो नई कारें और लॉन्च होंगी. Fronx से मुकाबला करने के लिए हुंडई और टोयोटा अपनी नई SUV लाने वाली हैं.

हुंडई की एक्सटर SUV को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा फ्रोंक्स का टोयोटा वर्जन भी लॉन्च होगा, जो अगले तीन-चार महीनों में एंट्री कर सकता है. जानिए इन दोनों कारों के बारे में…

Toyota Micro SUV

टोयोटा और मारुति की पार्टनरशिप बहुत पहले हो चुकी है. दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय बाजार में नई कारें लॉन्च करती हैं. मारुति जो भी कार लॉन्च करती है, उसे टोयोटा भी लॉन्च करती है. फर्क होता है लोगो और मामूली से डिजाइन का. ऐसा ही Fronx SUV के साथ भी होगा. टोयोटा इसका अपना वर्जन लॉन्च करेगी. नई कार ग्लोबल मार्केट में बिक रही टोयोटा यारिस की तरह हो सकती है.

नई Toyota SUV का इंजन, गियरबॉक्स और माइलेज मारुति फ्रोंक्स जैसे ही होंगे. इसके अलावा दोनों कारों की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं होगा. फिलहाल टोयोटा की अपकमिंग कार का नाम सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- 6 एयरबैग सेफ्टी वाली ये 5 कारें हैं बेस्ट, कीमत भी है कम

Hyundai Exter SUV

हुंडई अपनी एक्सटर SUV का टीजर पहले ही जारी कर चुकी है. इस कार की लंबाई 3.8 मीटर हो सकती है. इसमें टच सपोर्ट के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.

Exter में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.2L 4 सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. इसका पावर और टॉर्क आउटपुट 83 bhp और 114 Nm का होगा. इसके अलवा SUV में 1 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. यह 120 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क देगा.

ये भी पढ़ें- Mahindra Thar से काफी सस्ती होगी जिम्नी, जानें कितनी हो सकती है कीमत