कार के वाइपर ब्लेड्स को सालभर बदलवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, फॉलो करें ये स्टेप्स

कार के वाइपर ब्लेड्स को सालभर बदलवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, फॉलो करें ये स्टेप्स

Car Care Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगे वाइपर लंबे टाइम तक सही तरीके से चलें तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.

Car Care Tips: आपकी गाड़ी में कई ऐसे पार्ट्स होते हैं जिनपर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे में कई बार मुसीबत के टाइम पर अगर ये पार्ट काम न करें तो दिक्कत हो सकती है. गाड़ी की विंडस्क्रीन पर एक ऐसा ही पार्ट वाइपर होता है. वाइपर ब्लेड्स कोहरे और बारिश के पानी को ड्राइवर के लिए साफ करता है ताकि वो सड़क पर सामने आसानी से देख सके और सेफ ड्राइविंग कर सके. ऐसे में कई बार गाड़ी के वाइपर बार-बार खराब हो जाते हैं. इसकी वजह से आपको मुसीबत हो सकती है और आपका खर्चा भी बढ़ सकता है. इससे बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों बताएंगे जिनको फॉलो करके आप इस दिक्कत से बच सकते हैं.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

गाड़ी को छांव में खड़ा करें: अगर आप चाहते है कि आपकी गाड़ी के वाइपर लंबे समय तक चले तो आप हमेशा अपनी गाड़ी को छांव में खड़ा करें. अगर आप धूप में गाड़ी खड़ी करते हैं तो इससे वाइपर की ब्लेड्स का रबर कड़क होकर खराब हो जाता है. ऐसे में अगर आप खराब रबर वाले वाइपर को इस्तेमाल करते हैं तो आपकी विंडशील्ड को भी नुकसान पहुंचता है.

सही वाइपर ब्लेड्स यूज करें:आपको अपनी गाड़ी में हमेशा कंपनी के ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए. ऐसे में अगर आप सही वाइपर ब्लेड्स का इस्तेमाल करेंगे तो ये काफी लंबा चलेंगे.

बिना पानी के वाइपर न चलाए: अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी के वाइपर सही वर्क करें तो ध्यान रखें कि कभी भी वाइपर को बिना पानी के स्प्रे के नहीं चलाएं. ऐसे में अगर आप सूखे सर्फेस पर वाइपर ब्लेड चलता है तो इसका रबर कट जाता है और ब्लेड्स विंड स्क्रीन को खराब करते हैं.

कपड़े से हटाएं धूल: अगर आपकी गाड़ी लंबे टाइम से खड़ी है तो उस पर जमी धूल को हटाने के लिए पहले कपड़े का इस्तेमाल करके स्क्रीन को पौंछना चाहिए. कपड़े से पौंछने के बाद वाइपर ब्लेड्स को भी पौंछ ले और फिर स्क्रीन पर चलाएं.

यह भी पढें:आ रही है नई Flying Bike Star Wars की तरह भरेगी उड़ान, चौंका देगी कीमत

यह भी पढें: Mahindra और Kia ने उड़ाया गर्दा, देखते रह गए मारुति-हुंडई, जानें कैसे रही कारों की बिक्री