Olectra Tipper: आ गया इलेक्ट्रिक ट्रक, बिना डीजल 28000 KG लेकर दौड़ेगा 150 किलोमीटर

Olectra Tipper: आ गया इलेक्ट्रिक ट्रक, बिना डीजल 28000 KG लेकर दौड़ेगा 150 किलोमीटर

Olectra Greentech Limited ने बताया कि भारत के पहले 6x4 हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक उर्फ डंपर को भारतीय ऑटोमोबाइल नियामक एजेंसियों से होमोलॉगेशन सर्टिफिकेट मिल गया है.

MEIL यानी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी Olectra Greentech Limited यानी OGL ने इस बात की घोषणा कर दी है कि भारत के पहले 6x4 हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक उर्फ डंपर को भारतीय ऑटोमोबाइल नियामक एजेंसियों से भारत का पहला होमोलॉगेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है. (फोटो क्रेडिट - Olectra Greentech Limited)

बता दें कि कंपनी को इस हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए 20 डंपर का पहला ऑर्डर मिल चुका है और कंपनी की ये डील फाइनल स्टेज पर है. यानी अभी पहले ऑर्डर को लेकर कंपनी की क्लाइंट से बातचीत चल रही है. कंपनी का कहना है कि जल्द हम इस Electric Truck के कई वेरिएंट्स उतारेंगे. (फोटो क्रेडिट - Olectra Greentech Limited)

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डंपर की लोड कैपेसिटी 28 हजार किलो की है और एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक टिपर 150km की ड्राइविंग रेंज देती है. डीसी फास्ट चार्जर की मदद से ये डंपर केवल 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है.

कंपनी के चेयरमैन Mr KV Pradeep ने बताया ओलेक्ट्रा ई-टिपर भारत का पहला सर्टिफाइड हैवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक है जिसे इन हाउस बनाया और तैयार किया गया है. हम जल्द ही इस ई-टिपर और इलेक्ट्रिक ट्रक के वेरिएंट को लॉन्च करने जा रहे हैं, अभी तो हमारे सफर की शुरुआत हुई है. (फोटो क्रेडिट - Olectra Greentech Limited)