जल्द आएगा Mahindra Classic S5 का नया वेरिएंट, यहां जानें डिटेल

जल्द आएगा Mahindra Classic S5 का नया वेरिएंट, यहां जानें डिटेल

Mahindra Scorpio Classic S5: Scorpio Classic S5 वेरिएंट तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ आएगा. अपकमिंग मॉडल की कीमत और बाकी डिटेल्स की जानकारी यहां देखें.

Mahindra Scorpio Classic S5: महिंद्रा Scorpio Classic का एक नया वेरिएंट पेश कर रहा है जिसे Classic S5 कहा जाता है जो Classic S और Classic S11 ट्रिम्स के बीच होगा. कंपनी जल्द ही स्कॉर्पियो क्लासिक में नए RDE स्टैंडर्ड के अनुरूप इंजनों को अपग्रेड करने वाली है. महिंद्रा इस एसयूवी के लिए एक मिड-स्पेक वैरिएंट S5 को भी लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, Scorpio Classic S5 वेरिएंट तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ आएगा. बेंच के साथ 7 सीटर, कैप्टन चेयर्स के साथ 7 सीटर और बेंच के साथ 9 सीटर है.

ये मौजूदा पेशकश की तुलना में एक बड़ा सुधार है जहां वेरिएंट के आधार पर तीन में से केवल दो ऑप्शन्स मिलते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लासिक S11 में अब 9 सीटर कॉन्फिगरेशन ऑप्शन भी शामिल होगा.

Mahindra Scorpio Classic S5: डिटेल्स

  1. स्कॉर्पियो के अपकमिंग Classic S5 वेरिएंट में समान जेनरेशन 2 mHawk 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस होने की संभावना है जो 132 हॉर्सपावर और 300Nm का टार्क जेनरेट करता है.
  2. ये 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और ये एक रियर-व्हील-ड्राइव व्बीकल होगा. हालांकि पिछले Gen model के विपरीत, स्कॉर्पियो क्लासिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स या 4×4 ऑप्शन की पेशकश नहीं करता है.
  3. मौजूदा समय में Mahindra Scorpio Classic 12.64 लाख रुपये से 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत रेंज में मिलता है.
  4. अपकमिंग Classic S5 वेरिएंट की कीमत लगभग 14 लाख रुपये होने की संभावना है. ऐसे में क्लासिक एस और क्लासिक एस11 ट्रिम्स के बीच के अंतर को भर देगा.
  5. प्रेजेंट मॉडलों का एवरेज वेटिंग पीरियड लगभग 6 महीने का है.
  6. आपको बता दें कि Mahindra and Mahindra ने पिछले साल अपनी Mahindra Scorpio-N SUV लॉन्च की थी.
  7. ऑटोमेकर ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप एसयूवी की कीमतों में अपने अलग-अलग मॉडल्स पर 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
  8. कीमत में बढ़ोतरी द्वारा अपनी कीमतें बढ़ाने और दूसरे कारणों के साथ इनपुट कॉस्ट में वृद्धि होने की वजह से देखा जा सकता है.
  9. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को पिछले साल 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

यह भी पढें: बिना इंश्योरेंस की गाड़ी पकड़े जाने पर सरकार करेगी तुरंत बीमा, ऐसे वसूलेगी प्रीमियम

यह भी पढें: Maruti Suzuki ने फरवरी में बेची 1.72 लाख गाड़ियां, SUV की बिक्री बढ़ी