Bajaj Pulsar 220F का नया मॉडल हुआ लॉन्च, दमदार इंजन की मिली पावर, जानें कीमत

Bajaj Pulsar 220F का नया मॉडल हुआ लॉन्च, दमदार इंजन की मिली पावर, जानें कीमत

Bajaj Pulsar 220F: बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में बजाज पल्सर 220एफ को एक बार फिर से लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई पल्सर को 1.39 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स यहां देखें.

Bajaj Pulsar 220F 2023 Model: इंडियन टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto ने Pulsar 220F को दोबारा लॉन्च किया है. कंपनी ने घरेलू मार्केट में नई पल्सर को 1,39,686 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है. कस्टमर्स के बीच इस बाइक की काफी डिमांड देखी गई और अब कंपनी ने इसे रिलॉन्च कर दिया है. बजाज पल्सर 220एफ का 2023 मॉडल अपडेटेड इंजन के साथ आया है. इसे BSVI स्टेज 2 एमिशन नियमों के तहत तैयार किया गया है. आइए नई पल्सर की खूबियों पर नजर डालते हैं.

बजाज ने नई पल्सर में कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किए हैं. अपडेटेड पल्सर 220F बजाज के शोरूम में पहुंच चुकी है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और रियर में टू-साइड शॉक अब्सॉर्बर दिए गए हैं. वहीं, ब्रेकिंग के लिए आगे 280 mm डिस्क और पीछे 230 mm डिस्क मिलेंगे. इनमें सिंगल चैनल ABS सिस्टम की सपोर्ट दी गई है. सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिल इंडिया में 2007 से तहलका मचा रही है.

Bajaj Pulsar 220F 2023: स्पेसिफिकेशंस

पिछले 16 सालों से इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 220 cc सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन की पावर दी गई है. पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है. इसमें 17 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर सिएट टायर दिए गए हैं. पल्सर 220F का व्हीलबेस पहले की तरह 1,350 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है.

Pulsar N250 से महंगी 220F

नई पल्सर की सीट हाइट 795 mm है. आपको बता दें कि 220F बाइक बजाज पल्सर N250 से कुछ सौ रुपए महंगी है. वहीं, नई बाइक लगभग F250 के प्राइस रेंज के जैसी है, जिसमें भी इसी की तरह सेमी-फेयर्ड डिजाइन मिलता है. बजाज पल्सर N250 और F250 को 2021 में लॉन्च किया गया था. ये दोनों बाइक पल्सर 220F से काफी मॉडर्न थी.

Bajaj Pulsar 220F 2023: फीचर्स

Bajaj Pulsar 220F की बात करें तो ये F250 से हल्की है और बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है. हालांकि, F250 ज्यादा पावरफुल बाइक है जो ऑल-न्यू ट्यूबुलर फ्रेम और ज्यादा रिफाइंड इंजन के साथ आती है. 2023 Pulsar 220F में रेड ग्राफिक्स बाइक को शानदार लुक दे रहे हैं. इसमें LED डेल लैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल, ब्लैक अलॉय व्हील जैसे फीचर्स अभी भी मौजूद हैं.