Tata करेगी धमाल, Nexon EV के बाद आएंगे Punch, Harrier समेत इन कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन

Tata करेगी धमाल, Nexon EV के बाद आएंगे Punch, Harrier समेत इन कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन

Tata Electric Cars: टाटा मोटर्स देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है. आने वाले समय में इंडियन ऑटो कंपनी कई शानदार इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी. Harrier EV से लेकर Punch EV तक टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट यहां देखें.

Tata Upcoming Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड पूरी करने में Tata Motors सबसे आगे है. टाटा ना केवल देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचती है, बल्कि कई नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने पर भी काम कर रही है. इसकी नई इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी आप यहां देख सकते हैं. (Photo: Tata Motors)

Tata CURVV EV: कर्व ईवी को डायनेमिक और मॉडर्न SUV के तौर पर पेश किया जाएगा. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में एयरोडायनिक थीम का इस्तेमाल किया जाएगा. (Photo: Tata Motors)

Tata Harrier EV: लोकप्रिय एसयूवी हैरियर का भी इलेक्ट्रिक वर्जन दस्तक देगा. Auto Expo 2023 में हम अपकमिंग हैरियर ईवी की झलक देख चुके हैं. (Photo: Tata Motors)

Tata Sierra EV: ऑटो एक्सपो में पेश की गई सिएरा ईवी कंपनी की एक और शानदार अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसे लॉन्ज सिटिंग ऑप्शन जैसे टॉप फीचर्स मिलेंगे. (Photo: Tata Motors)

Tata Tiago EV Blitz: टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन तो पहले ही मौजूद है, लेकिन ब्लिट्ज वर्जन को कई अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा. इसका एक्स्टीरियर डिजाइन काफी अलग दिखेगा. (Photo: Tata Motors)

Tata Punch EV: बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए भी कस्टमर्स काफी इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक पंच ईवी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. (सांकेतिक तस्वीर: Tata Motors)

Tata Tiago EV: टाटा की मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो टियागो ईवी सबसे नई इलेक्ट्रिक कार है. ये कार कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है. (Photo: Tata Motors)

Tata Tigor EV: टाटा टिगोर भी देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 315 किलोमीटर दौड़ती है. (Photo: Tata Motors)

Tata Nexon EV: टाटा नेक्सन ईवी इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. यह कार टाटा नेक्सन प्राइम और मैक्स एडिशन में बिकती है. (Photo: Tata Motors)