Bajaj-Yulu ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द सड़कों पर दिखेंगे 1,00,000 टू-व्हीलर

Bajaj-Yulu ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द सड़कों पर दिखेंगे 1,00,000 टू-व्हीलर

Bajaj और Yulu ने इंडियन मार्केट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर- Miracle GR और DeX GR लॉन्च किए हैं. युलु के मुताबिक शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में लेटेस्ट टू-व्हीलर कंपनी की पोजिशन को मजबूत करेंगे. इनकी मैन्फैक्चरिंग बजाज के प्लांट में होगी.

शेयर्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप युलु (Yulu) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने सोमवार को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Miracle GR और DeX GR लॉन्च किए हैं. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर रोजाना आने-जाने और अंतिम छोर तक डिलीवरी करने के लिए पेश किए गए हैं. इन नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए निर्मित प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है. इस प्लेटफॉर्म को भारतीय कस्टमर्स, जलवायु और सड़क की स्थिति के अनुसार तैयार किया गया है.

युलु ने एक प्रेस रिलीज में कहा, बजाज ऑटो के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बजाज चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा पेश किए गए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर युलु की टेक्नोलॉजी से चलेंगे. इसके अलावा इनकी मैन्यूफैक्चरिंग खासतौर पर बजाज ऑटो करेगी.

3 सालों डबल हुई फ्लीट

युलु के को-फाउंडर और सीईओ अमित गुप्ता ने कहा, “मोबिलिटी की जरूरतें और ग्राहकों की अपेक्षाएं तेजी से बदल रही हैं और पारंपरिक ओनरशिप मॉडल बाधित हो रहे हैं. यह लॉन्च शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में मार्केट लीडर के तौर पर हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा.” युलु ने कहा कि उसने पिछले तीन महीनों में अपने फ्लीट (बेड़े) को दोगुना कर दिया है.

नजर आएंगे 1 लाख टू-व्हीलर

कंपनी देश के प्रमुख शहरों में 1,00,000 टू-व्हीलर उतारने के लिए तैयार है. इसका टारगेट साल के अंत तक रेवेन्यू में 10 गुना से ज्यादा इजाफा करना है. कंपनी ने कहा कि बजाज के प्लांट में इन टू-व्हीलर की मैन्यूफैक्चरिंग करके, युलु को लागत में कमी और ऑपरेटिंग मेट्रिक्स और फाइनेंस में सुधार की भी उम्मीद है. लोकली सोर्स पार्ट्स और असेंबली के अलावा बेहतर प्रोडक्शन क्वालिटी के जरिए कंपनी ऐसा करने की पूरी कोशिश करेगी.

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में मील का पत्थर

बजाज ऑटो लिमिटेड के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर (CBDO) एस रविकुमार ने कहा, “बजाज में इलेक्ट्रिक की तरफ बढ़ना एक प्रमुख रणनीतिक प्राथमिकता है, और युलु इस रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा, “ये अगली पीढ़ी के मेड फॉर इंडिया टू-व्हीलर मजबूत इंजीनियरिंग आधार और शानदार डिजाइन के साथ न केवल हमारे लिए, बल्कि संपूर्ण इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कैटेगरी के लिए एक मील का पत्थर हैं.”

युलु की फ्लीट स्वैपेबल बैटरी पर काम करता है और यह युमा एनर्जी द्वारा चलाया जाता है. रिलीज के के अनुसार, वर्तमान में बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में लगभग 100 युमा स्टेशन हैं, जिन्हें कंपनी 2024 तक 500 तक बढ़ाने की योजना बना रही है.

(इनपुट-पीटीआई)