सस्ती EMI पर चाहते हैं Car Loan? इन 5 बैंकों में लगेगा 9% से कम ब्याज
आपने अगर नई कार खरीदने का मन बना लिया है. तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बैंकों बारे में जहां आप 9 प्रतिशत से कम कह ब्याज दर पर कार लोन ले सकते हैं. यानी आपकी कार लोन ईएमआई का खर्च जितना कम हो उतना ही बढ़िया...
कार खरीदने का प्लान तो सब बना लेते हैं. पर असली सिर दर्द बनता है कार लोन लेना. कौन-सा बैंक आपको कम से कम ब्याज यानी सस्ती ईएमआई पर लोन देगा? आपकी इस खोज को हम आसान बना देते हैं.
सबसे पहले बात देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की जो 8.65 प्रतिशत के न्यूनतम ब्याज पर कार लोन दे रहा है. यानी आपकी प्रति लाख रुपये की ईएमआई करीब 2,472 रुपये बनने वाली है.
प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 8.50 प्रतिशत के न्यूनतम ब्याज पर कार लोन ऑफर कर रहा है. इसकी ईएमआई 2,465 रुपये प्रति माह पड़ सकती है.
इसके बाद अगर हम बैंक ऑफ बड़ौदा के कार लोन को देखें. तो आपको ये 8.70 प्रतिशत के न्यूनतम ब्याज पर ये मिल जाएगा. प्रति लाख रुपये पर आपकी मासिक ईएमआई करीब 2,474 रुपये बनेगी.
प्राइवेट सेक्टर के ही आईसीआईसीआई बैंक की ओर से आपको 8.75 प्रतिशत के न्यूनतम ब्याज पर कार लोन मिल जाएगा. इसकी मासिक ईएमआई 2,477 रुपये प्रति माह पड़ेगी.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के कार लोन की ईएमआई आपको 2,481 रुपये प्रति लाख रुपये पड़ेगी. इसकी वजह बैंक का कार लोन 8.85 प्रतिशत के न्यूनतम ब्याज पर मिलता है.