क्या 5 लाख से सस्ती होगी Strom R3?, इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे ये खास फीचर्स

क्या 5 लाख से सस्ती होगी Strom R3?, इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Strom R3: ग्राहकों को Strom R3 की डिलीवरी का इंतजार है. इस कार की बुकिंग 10 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू होती है. कार के खास फीचर्स की जानकारी यहां देखें.

Strom Motors की इलेक्ट्रिक कार Strom R3 का लंबे समय से इतंजार चल रहा है. ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के लिए इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. हजारों ग्राहकों द्वारा इस कार को पहले ही बुक कर लिया गया है. ग्राहकों को Strom R3 की डिलीवरी का इंतजार है. इस कार की बुकिंग 10 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि Strom R3 इलेक्ट्रिक कार 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आ सकती है. हालांकि, आने वाले टाइम में ऑफिशियल लॉन्च के बाद इसकी सही कीमत का अंदाजा मिल जाएगा.

Strom R3: कार की खासियत

अपकमिंग Strom R3 दो दरवाजों वाली डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार है इस कार में 3 पहिए लगे हुए हैं. संभावना है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ फैसेलिटी भी मिलेगी. इसका बूट स्पेस 300 लीटर है.वहीं, इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल, GPS नैविगेशन सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरा के साथ कई जरूरी फीचर्स मिलेंगे.

Strom R3: बैटरी, पावर और रेंज

अगर हि इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें संभावना है कि स्ट्रोम आर3 में 6 kWh तक का बैटरी पैक मिल सकता है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 80 से 120 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो कि 20.4 PS तक की पावर और 90 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकने में केपेबल हो सकती है. Strom R3 इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता हैं और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इस कार की संभावित कीमत 5 लाख से कम हो सकती है और जल्द ही इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को डिलीवरी के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.

यह भी पढें: तो क्या बंद हो जाएगी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनियां, सब्सिडी खत्म होने के बाद है ये हाल

यह भी पढें: EMI ना चुकाने पर स्टार्ट नहीं होगी गाड़ी ये कार कंपनी लाई गजब की टेक्नोलॉजी