Mahindra BE Rall E: नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, ऐसा दिखाया दमखम

Mahindra BE Rall E: नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, ऐसा दिखाया दमखम

Mahindra BE Rall E Electric Car Concept: महिंद्रा ने हैदराबाद में हुए इवेंट में BE Rall के अलावा XUV.e9 और BE.05 को भी इंडिया में पहली बार पेश किया है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.

इंडियन एसयूवी एक्सपर्ट कंपनी महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कार Mahindra BE Rall E से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट कार के अलावा XUV.e9 और BE.05 को भी पहली बार इंडिया में पेश किया है. हैदराबाद में हुए महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में इन शानदार कारों के पर्दा उठा है. (Photo: twitter.com/MahindraRise)

इसके ऑफ-रोड लुक को पूरा करने के लिए इसमें कई तरह की एससेरीज देखने को मिलती हैं. ऑटो कंपनी ने इसे रूफ-माउंटेड कैरियर, टॉप पर स्पेयर व्हील और जैरी कैन के साथ पेश किया है. हालांकि, इसके इंटीरियर की डिटेल सामने नहीं आई है. (Photo: twitter.com/MahindraRise)

ऐसा अनुमान है कि इसका इंटीरियर भी BE.05 के मिलता-जुलता हो सकता है. BE रेंज BE.05 कूप एसयूवी से शुरू होती है, जिसे महिंद्रा स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी SEV कहता है. इसमें एंगुलर C शेप हेडलाइट के साथ अग्रेसिव फ्रंट एंड मिलता है. (Photo: twitter.com/MahindraRise)

ऑफ-रोड एक्सपीरिएंस पर जोर देते हुए Rall-E को BE.05 की तरह C शेप डेटाइम रनिंग लैंप (DRLs) और रग्ड टायरों के साथ पेश किया गया है. वहीं, पीछे की तरफ C-आकार की टेल-लाइट्स सिंगल स्ट्रिप के लिए रास्ता बनाती हैं और इसे ज्यादा आक्रामक लुक देने वाला रियर बम्पर भी मौजूद है. (Photo: twitter.com/VishalG37817033)