रूस के प्राइवेट आर्मी चीफ से डरते हैं नेता, चिंता में पुतिन और क्रेमलिन, जानिए क्या है माजरा?

रूस के प्राइवेट आर्मी चीफ से डरते हैं नेता, चिंता में पुतिन और क्रेमलिन, जानिए क्या है माजरा?

द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पुतिन के करीबी मार्कोव ने कहा कि रूस के प्राइवेट आर्मी कंपनी वैगनर ग्रुप के चीफ को ज्यादा प्रमोट नहीं करने का आदेश भी क्रेमलिन की तरफ से दिया गया है.

रूस के सैन्य कंपनी वैगनर ग्रुप के चीफ से कई रूसी लीडर्स डरते हैं. खबर है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और वैगनर ग्रुप के चीफ के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच मतभेद है. रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन के करीबी सर्गेई मार्कोव के बयान का भी हवाला दिया गया है. यह रिपोर्ट अमेरिका की एक मीडिया ग्रुप द न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से सामने आया है. पुतिन के करीबी मार्कोव ने समाचार आउटलेट को बताया कि क्रेमलिन के कुछ नेताओं को प्रिगोझिन से डर लगता है.