ताकि चलती रहें सांसें…भूकंप के झटकों से हिल रहा था अस्पताल और नर्सों ने थाम रखा था वेंटिलेटर

ताकि चलती रहें सांसें…भूकंप के झटकों से हिल रहा था अस्पताल और नर्सों ने थाम रखा था वेंटिलेटर

तुर्की में पिछले सोमवार को भूकंप ने तबाही मचा दी है, ऐसे में हॉस्पिटल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो नर्से अपनी जान की परवाह किए बिना नवजात बच्चों की जान बचाते हुए दिख रही हैं.

तुर्की में बीते सोमवार को भीषण भूकंप की वजह से अब तक 29000 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई हैं. वहीं मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हजारों बचावर्की मौके पर रात-दिन काम कर रहे हैं. इसी बीच तुर्की के एक हॉस्पिटल का वीडियो सामने आया है जहां दो नर्से अपनी जान की परवाह किए बिना हॉस्पिटल में नवजात बच्चों को बचाने की कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं. यह वीडियो वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है.

यह वीडियो गाजियांटेप के एक हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. इन दो नर्सों की पहचान डेवलेट निजाम और गजव्ल कैलिस्कन के रूप में हुई है. नवजात गहन चिकित्सा यूनिट में इन दोनों नर्सों ने 7.7 मैग्नीट्यूड के भूकंप के दौरान भी बिल्डिंग से बाहर जाने से पहले बच्चों को बचाने की सोची. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ये नर्सें कैसे इंटेंसिव केयर वार्ड में इसी दौरान भूकंप की वजह से मशीनें हिलने लगीं. इन दोनों ने बच्चों के इंक्यूबेटर्स को ध्यान से पकड़ लिया.

इन दोनों ने जब इंक्यूबेटर्स को पकड़ा तो वह हिलने और एक-दूसरे से टकराने से बच गए. इस वीडियो को तुर्की की राजनेता फात्मा सहीन ने ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें कि सोमवार को 7.8 मैग्नीट्यूड भूकंप आया था. जिसने दो देशों में तबाही से हालात कर दिए हैं इनमें तुर्की और सीरिया शामिल हैं. इस भीषण भूकंप के बाद कई और भी आफ्टर शॉक इस जगह पर आए थे. इस सदी का यह सातवां सबसे बड़ा नेचुरल डिजास्टर बन गया है. बता दें कि इससे पहले 2003 में पड़ोसी देश ईरान में भूकंप की वजह से 31000 लोगों की मौत हो गई थी.