एक लंगड़े ने 5 साल तक ब्रिटेन की पुलिस को अपने पीछे दौड़ाया, थाईलैंड में हुआ अरेस्ट, आतंक के लिए है फेमस

एक लंगड़े ने 5 साल तक ब्रिटेन की पुलिस को अपने पीछे दौड़ाया, थाईलैंड में हुआ अरेस्ट, आतंक के लिए है फेमस

आरोपी 2018 में गिरफ्तारी के डर से ब्रिटेन छोड़कर फरार हो गया था. कोर्ट ने आरोपी कई मामलों में 11 साल की सजा सुनाई थी.

थाई पुलिस ने आज यानी रविवार को पांच साल से फरार चल रहे एक ब्रिटिश क्राइम बॉस को अरेस्ट किया है. आरोपी का नाम रिचर्ड वाकलिंग है. पूरी दुनिया इसे ड्रग्स गिरोह का सरगना मानती है. आर्गनाइज्ड क्रिमिनल्स में यह बॉस के नाम से मशहूर था. कई देशों में इसने अपने नेटवर्क फैला रखा है. बता दें 2016 में करीब एक अरब रुपये के एम्फ़ैटेमिन ड्रग्स की तस्करी के मामले में रिचर्ड का नाम सुर्खियों में आया था. इसका एक गुर्गा लॉरी में एम्फ़ैटेमिन भरे ट्रक ले जा रहा था तभी एक्सरे मशीन की नजर में आ गया.

उत्तरी आयरलैंड और आयरलैंड गणराज्य, कनाडा, नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली, स्पेन और थाईलैंड में इसके तमाम गुर्गे काम कर रहे हैं. कुख्यात रिचर्ड वाकलिंग का सिर्फ एक पैर है. मगर उसने अपने दिमाग से ब्रिटेन को अधिरकारीयों के पसीने छोड़ा रखे थे. आरोपी 2018 में गिरफ्तारी के डर से ब्रिटेन छोड़कर फरार हो गया था. कोर्ट ने आरोपी कई मामलों में 11 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन तभी वहां से भाग निकला था.इसके बाद ब्रिटिश एजेंसियों ने रिचर्ड का नाम मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डाल दिया था.

1993 से लगातार कर रहा था थाईलैंड की यात्रा

गिरफ्तारी में शामिल थाई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को बताया, “1993 के बाद से वह नियमित रूप से थाईलैंड की यात्रा करता था, लेकिन आरोपित होने के बाद उसने अपना नाम और पासपोर्ट की राष्ट्रीयता आयरिश में बदल दी, यही कारण है कि यह सिस्टम पर दिखाई नहीं दिया.” अधिकारी ने कहा, “हमने उसे गिरफ्तार किया और प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करने के लिए वाकलिंग को सोमवार को अदालत ले जाया जाएगा.पुलिस के मुताबिक, वह समुद्र तटीय शहर हुआ हिन में कई सालों से रह रहा था.