बिछुड़ने की कल्पना से खौफजदा दोस्त ने टीचर को मगरमच्छों की नदी में फेंककर मार डाला!
एक पजेसिव दोस्त ने दूसरे म्यूजिक टीचर दोस्त को महज इसलिए, मगरमच्छों की नदी में फेंककर मार डाला कि वो जब हमवतन वापिस लौट जाएगा तो फिर, उसकी जिंदगी भला तन्हाई में कैसे कट सकेगी?
अंग्रेजी का एक शब्द है POSSESSIVE (पजेसिव). यह छोटा सा शब्द इंसानी दुनिया में जब भी किसी के ऊपर सवारी गांठना शुरू करे, तो समझिए कि किसी न किसी के लिए तो जानलेवा साबित होकर तबाही का कारण सिद्ध होगा ही होगा. सात समुंदर पार म्यूजिक टीचर से दूर होने की कल्पना से खौफजदा या कहिए सिहरे शख्स ने जिगरी दोस्त को मगरमच्छों की नदी में फेंक कर मार डालने की खौफनाक घटना को अंजाम दिया. एक पजेसिव दोस्त ने दूसरे म्यूजिक टीचर दोस्त को महज इसलिए, मगरमच्छों की नदी में फेंककर मार डाला कि वो जब हमवतन वापिस लौट जाएगा तो फिर, उसकी जिंदगी भला तन्हाई में कैसे कट सकेगी?
रूह कंपाती यह सनसनीखेज घटना है मध्य अफ्रीका में स्थित कांगो गणराज्य की. वही कांगो गणराज्य इसकी सीमाएं गबोन, कैमरून, मध्य अफ़्रीकी गणराज्य, कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य, काबिन्डा का अंगोलन बाह्य क्षेत्र और गिनी की खाड़ी से मिलती हैं. एक सनकी कहिए या फिर पजेसिव दोस्त द्वारा महज अपने जीवन की खुशियों की खातिर बे-वजह ही कत्ल कर डाले गए म्यूजिक टीचर का नाम मार्क सियावरेला (Music Teacher Mark Ciavarella) था. जबकि जिस क्रूर दोस्त ने खुद की खुशियों की खातिर मार्क सियावरेला को, मगरमच्छों वाली नदी में फेंककर मार डाला उसका नाम है बेबेका क्लेमेंट (Bebeka Clement). इस जघन्य हत्याकांड में बेबेका का साथ दिया था उसके दोस्त ने. हदों के पार जाकर किसी पुरुष की चाहत में दीवाने दोस्त द्वारा दोस्त को ही, मगरमच्छों वाली नदी में फेंककर मार डालने की यह दिल दहला देने वाली घटना जिस मार्क सियावरेला (57) के साथ घटी, वे मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्थित लीटन (Leeton Australia New South Wales) के रहने वाले थे. विश्वासघात में दोस्त द्वारा ही कत्ल कर डाले गए अंग्रेजी और म्यूजिक शिक्षक मार्क सियावरेला सन् 2016 से, कांगो गणराज्य की राजधानी ब्राज़ाविले (Brazzaville) से 310 मील दूर स्थित पोइंटे नोइरे (Pointe Noire Brazzaville) के एक अपार्टमेंट में रहते थे. कत्ल होने से कुछ समय पहले मार्क सियावरेला ने दोस्त बेबेका क्लेमेंट से कहा कि, अब उनका कांगो गणराज्य में टीचिंग करने का अमेरिकी स्कूल का अनुबंध (कांट्रैक्ट) खत्म होने वाला है. लिहाजा वे अब कांगो गणराज्य से वापिस हमवतन ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे. जहां वे फ्रेंच इंस्टीट्यूट में जाकर पढ़ाना शुरु कर देंगे.
दोस्त मैं यहां अकेले कैसे जिंदा रह रहूंगा
जैसे ही मार्क के हमवतन वाली बात उनके साथ कई साल से एक ही अपार्टमेंट में रहने वाले दोस्त बेबेका क्लेमेंट (अब मार्क सियवरेला का कातिल) के कानों में पड़ी. वो बेचैन हो गया. उसने एक दिन दिल की बात मार्क से कह भी दी. वो बोला कि जब मार्क तुम ही वापिस ऑस्ट्रेलिया चले जाओगे तो फिर मैं (मार्क के कत्ल का आरोपी उनका दोस्त बेबेका) तुम्हारे बिना यहां (कांगो गणराज्य में) अकेले कैसे जिंदा रहूंगा? बेबेका के इस अजीब से सवाल का चूंकि मार्क के पास कोई माकूल जवाब नहीं था. लिहाजा वे खामोश ही रहे. मगर उधर मार्क की चाहत में हदों से पार के पजेसिव हो चुके बेबेका ने तभी सोच लिया था कि, मार्क बिना हमवतन ऑस्ट्रेलिया लौटे मानेगा नहीं. लिहाजा उनकी चाहत में पागल बेबेका ने यह बात अपने एक दोस्त से बांटी.
दोस्त की सलाह पर भर दी हामी
दोस्त ने कहा कि मार्क सही सलामत वापिस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएं, इससे तो अच्छा है कि उन्हें जिंदा ही न छोड़ा जाए. जब वे कत्ल कर डाले जाएंगे तो फिर हमवतन जिंदा वापिस लौट ही नहीं सकेंगे. हद से पार जाकर मार्क की चाहत में अंधे बेबेका को दोस्त का यह आइडिया पसंद आया. लिहाजा एक दिन अपने दोस्त की सलाह पर बेबेका ने उसी के साथ मिलकर अपार्टमेंट के भीतर ही अपने अंग्रेजी-म्यूजिक शिक्षक दोस्त मार्क को पेय पदार्थ में जहर मिला दिया. उस नशील पेय पदार्थ को पीने के आधे घंटे के भीतर ही मार्क जब बेहोश हो गए, तो बेबेका, मार्क को खत्म करने के षडयंत्र में शामिल दोस्त के साथ मिलकर, बेहोशी की हालत में मार्क को चादर में लपेटकर कार में रखकर ले गया. बाद में उन दोनो ने बेहोश मार्क को उस कांगो नदी में फेंक दिया, जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा मगरमच्छों वाली नदी कहलाती है.
इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब बेबेका और उसके दोस्त का हथकड़ी लगा वीडियो सोशल मीडिया में फेसबुक पर अपलोड हुआ. यह वीडियो ब्रेज़ान्यूज़ (BrazzaNews) पर बीते साल नवंबर महीने में अपलोड हुआ था. वीडियो में ब्रेज़ान्यूज रिपोर्टर को बताता सुनाई और दिखाई दे रहा था कि, कैसे उसने दोस्त के साथ मिलकर अपने जिगरी दोस्त ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी म्यूजिक व अंग्रेजी शिक्षक मार्क को बेहोशी की हालत में मगरमच्छों वाली कांगो नदी में फेंक कर मार डाला था. जिनकी लाश अब शायद ही कभी दुनिया में किसी को मिल सकेगी. फिलहाल अब कत्ल के इस अजीबो-गरीब पुराने मामले में मुकदमा अगले महीने मार्च 2023 में कोर्ट में शुरु होगा.