Citroen ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार, Tata और Mahindra को देगी टक्कर
Citroen E-C3 EV: नई इलेक्ट्रिक कार में दो ड्राइविंग मोड- इको और स्टैंडर्ड मिलेंगे. इसमें 29.2kWh बैटरी पैक की पावर मिलेगी, जो 320km की रेंज देता है. इंडियन मार्केट में इसकी टक्कर Tata और Mahindra की इलेक्ट्रिक कारों से होगी.
Citroen E-C3 EV vs Tata Tiago EV: फ्रैंच ऑटो कंपनी Citroen ने इंडियन मार्केट में पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen E-C3 EV को लॉन्च कर दिया है. बैटरी से चलने वाली नई इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए से शुरू होती है. लेटेस्ट ईवी को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, और इसके टॉप वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 12.43 लाख रुपए है. (Photo: Citroen)
हालांकि, 8.49 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ टाटा टियागो ईवी सिट्रॉन की पहली इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा सस्ती है. वहीं, टियागो ईवी के टॉप स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए है. Citroen E-C3 EV को 29.2 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. फुल चार्ज होने पर ये कार 320 km की दूरी तय करेगी. (Photo: Citroen)
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार 6.8 सेकेंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. इसके अलावा ये कार DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी 57 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाएगी. 15A पावर सॉकेट से इलेक्ट्रिक कार 10.5 घंटे में 10 से 100 फीसदी चार्ज होगी. वहीं, E-C3 इलेक्ट्रिक कार दिखने में C3 मॉडल की तरह ही है. (Photo: Citroen)
कुछ बदलावों को हटा दें तो इसका इंटीरियर भी C3 वर्जन के जैसा है. इसमें थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे. इंफोटेनमेंट सिस्टम में 35 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं. गियर लीवर को हटाकर इसमें ड्राइव सेलेक्टर स्विच लगाया गया है. (Photo: Citroen)