1.25 लाख में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, कभी नहीं देखा होगा ऐसा डिजाइन!

1.25 लाख में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, कभी नहीं देखा होगा ऐसा डिजाइन!

River Indie Electric Scooter: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में 1.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग है जिसमें आने वाले हफ्तों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

River Electric Scooter: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट-अप ने River Indie के नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कटर को 1.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इसका यूनीक डिजाइन इसे बेहद खास बनाता है. नए स्कूटर में फैंसी और मजबूत डिजाइन देखने को मिलेगा. (Photo: River Electric)

जो चीज इस स्कूटर को सबसे अलग बनाती है वो है इसका अलग बॉडी डिजाइन है, जो प्रभावशाली और दमदार दिखता है. स्मार्ट ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन की चॉइस इसे स्पोर्टी लुक देती है. नए स्कूटर में 14 इंच के बड़े पहिए मिलेंगे. किसी भी स्कूटर की तुलना में ये स्कूटर 43 लीटर अंडर सीट स्टोरेज और 12 लीटर फ्रंट ग्लोव बॉक्स के साथ सबसे बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है. (Photo: River Electric)

रिवर ने साइड पर एक एक्सक्लूसिव लॉक एंड लोड पैनियर-स्टे भी दिया है. बैटरी से चलने वाले स्कूटर के बीच में एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो 26 एनएम का पीक टॉर्क देती है और स्कूटर को 3.9 सेकंड में 40 किमी/घंटा की स्पीड तक ले जाती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा आंकी गई है. इको, राइड और रश के तौर पर तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं. (Photo: River Electric)

रिवर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 kWh की बैटरी पावर देती है. रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी की दूरी तय करता है. इसे स्टैंडर्ड चार्जर से 5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. अन्य प्रमुख हाइलाइट्स में एक पूरी तरह से डिजिटल स्क्रीन, दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर शामिल हैं. (Photo: River Electric)