Hyundai Discounts: हुंडई ग्रैंड i10, i20, ऑरा से लेकर कोना EV तक, मिलेगी 50000 तक की छूट

Hyundai Discounts: हुंडई ग्रैंड i10, i20, ऑरा से लेकर कोना EV तक, मिलेगी 50000 तक की छूट

Hyundai Discount Offers: हुंडई की इलेक्ट्रिक कार Kona EV पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, इस महीने हुंडई वेन्यू, क्रेटा और टक्सन खरीदने पर छूट का फायदा नहीं मिलेगा. डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल्स यहां देखें.

Hyundai Kona EV: सबसे ज्यादा डिस्काउंट हुंडई कोना ईवी पर मिल रहा है. अगर आप जून में ये इलेक्ट्रिक कार खरीदेंगे तो 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा. एक बार फुल चार्ज होने पर कोना ईवी 452 km की दूरी तय कर सकती है. कोना ईवी का एक्स-शोरूम प्राइस 23.84-24.03 लाख रुपये है. (Photo: Hyundai)

Hyundai Aura: हुंडई ऑरा पर कुल 33,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट ऑफर्स के तहत बेनिफिट देगी. ऑरा का एक्स-शोरूम प्राइस 6.32-8.90 लाख रुपये है. (Photo: Hyundai)

Hyundai i20: हुंडई आई20 खरीदने पर आपको 20,000 रुपये तक की बचत होगी. प्रीमियम हैचबैक पर हुंडई 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. आई20 की एक्स-शोरूम कीमत 7.45-11.87 लाख रुपये है. (Photo: Hyundai)