Toyota Data Leak: टोयोटा में फिर गर्माया ‘डेटा लीक’ का मुद्दा, 2.5 लाख कार मालिकों पर ‘खतरा’

Toyota Data Leak: टोयोटा में फिर गर्माया ‘डेटा लीक’ का मुद्दा, 2.5 लाख कार मालिकों पर ‘खतरा’

Toyota Data Leak 2023: टोयोटा ने माना है कि कम से कम 2,60,000 कार मालिकों का डेटा लीक हुआ है. 10 सालों तक ये डेटा क्लाउड में ओपन रहा लेकिन कंपनी को भनक नहीं लगी. इससे पहले भी कंपनी ने माना था कि 21.5 लाख कस्टमर्स डेटा लीक से प्रभावित हुए हैं.

टोयोटा में एक बार फिर से डेटा लीक का मुद्दा गर्मा गया है. यह दूसरी बार है जब कंपनी ने माना कि कस्टमर्स का डेटा खतरे के बीच रहा. ताजा मामले में कम से कम 2,60,000 कार मालिकों का डेटा दांव पर लगा है. पिछले दस सालों से ये डेटा क्लाउड में ओपन था. इतने सालों में टोयोटा को कानों कान खबर नहीं हुई कि उसके कस्टमर्स का पर्सनल डेटा साइबर क्रमिनल्स के हाथ लग सकता है. इससे पहले जापानी कार कंपनी ने माना था कि करीब 21.5 लाख कार मालिकों का डेटा लीक हुआ है.

पिछले महीने ऑटोमोबाइल कंपनी ने गलती मानते हुए एक स्टेटमेंट दिया था. कंपनी कहा था कि क्लाउड सिस्टम में गलती के कारण पिछले एक दशक से लाखों कस्टमर्स का डेटा खतरे के बीच रहा. अब टोयोटा ने डेटा लीक होने के एक और मामले का पता लगाया है. क्लाउड सर्विस में खराबी आने से कस्टमर्स के डेटा पर खतरा मंढराता रहा.

कस्टमर्स से माफी

जापानी ऑटो कंपनी ने कहा कि वो उन कस्टमर्स से अलग से माफी मांगकर इस मामले की जानकारी देगी, जिनका डेटा ओपन रहा. ऑटोमेकर ने कहा कि डेटा हैंडल करने के नियम और दूसरी वजहों से डेटा ब्रीच का इतना बड़ा मामला हुआ. हालांकि, कंपनी ने इससे सबक लेते हुए एक सिस्टम अपनाया है. ये क्लाउड कॉन्फिग्यूरेशन जैसे मामलों पर नजर रखेगा.

इन कस्टमर्स पर असर

फिलहाल, ये सिस्टम सभी क्लाउड सर्विसेज की सेटिंग को चेकिंग कर रहा है. इसके अलावा सेटिंग पर निगरानी भी जारी रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा ने कहा कि इससे (डेटा ब्रीच) हुई परेशानी के लिए हम कस्टमर्स और सभी संबंधित लोगों से माफी मांगते हैं.

टोयोटा ने यह भी माना कि जापान के अलावा दूसरे देश, खासतौर पर एशिया के कस्टमर्स का डेटा भी उजागर हुआ है. अक्टूबर 2016 से मई 2023 के बीच कार मालिकों की निजी जानकारी बाहर आई गई.

टोयोटा की सेल में 89.6% की ग्रोथ

पिछले महीने कंपनी ने बताया था कि कस्टमर्स का ईमेल एड्रेस, गाड़ी की टर्मिनल आईडी, चेसिस नंबर, गाड़ी की लोकेशन जैसी जानकारी लीक हो जाती. बता दें कि मई 2023 में टोयोटा ने इंडिया में 19,379 यूनिट्स बेची हैं. कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 89.6 फीसदी की भारी-भरकम बढ़ोतरी दर्ज की है.