Ola S1 Air: कस्टमर्स को जल्द मिलेगा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें रेंज और फीचर्स

Ola S1 Air: कस्टमर्स को जल्द मिलेगा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें रेंज और फीचर्स

Ola S1 Air Delivery: ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आज सोशल मीडिया पर ओला एस1 एयर के साथ एक पोस्ट शेयर की है. इसमें जानकारी दी गई कि ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई में कस्टमर्स के बीच आएगा.

Ola S1 Air Electric Scooter: ओला के सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई में ग्राहकों के बीच आ जाएगा. इससे पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एस1 प्रो के साथ पोस्ट शेयर की है. ओला पहले से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ले रहा है. हालांकि, पर्चेंज विंडो और टेस्ट राइड जुलाई से शुरू होगी. इसके अलावा जुलाई से ही कस्टमर्स को S1 Air की डिलीवरी भी दी जाएगी.

ओला एस1 एयर के अलावा कंपनी ओला एस1 और ओला एस1 प्रो की बिक्री करती है. तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला एस1 एयर सबसे सस्ता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये में शुरू होती है. ओला के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस आप यहां देख सकते हैं.

Ola S1 Air: बैटरी और रेंज

ओला एस1 एयर के कुल तीन वेरिएंट है, जिनमें 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेंज की बात करें तो 2kWh वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 85 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इसके अलावा 3kWh वेरिएंट 125 किलोमीटर जबकि 4kWh वेरिएंट 165 किलोमीटर की रेंज देता है.