Honda Dio 2023: सस्ते दाम में लॉन्च हुआ होंडा का ये स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Dio 2023: सस्ते दाम में लॉन्च हुआ होंडा का ये स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Dio 2023: सस्ते दाम में लॉन्च हुआ Honda Dio 2023 स्कूटर, कीमत और फीचर्स की डिटेल्स यहां देखें.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज OBD2- कंप्लेंट Honda Dio 2023 को 70,211 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. स्कूटर अब होंडा स्मार्ट Key सिस्टम के साथ आया है. Honda Dio 2023 में पावर के लिए OBD-2-कंप्लेंट

110cc PGM-FI eSP इंजन है, जो मैक्सिमम 7.86PS की पावर और 9.03Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस स्मार्ट स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल्स के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या धांसू कार के साथ दिखें, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

Honda Dio 2023: फीचर्स

Honda Dio 2023 में एक नई फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो रेंज, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी और रीयल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी पर डेटा बीम करता है. ये टोटल सर्विस, क्लॉक और ड्यू सर्विस जैसी डिटेल्स भी डिस्प्ले पर शो करता है. नया क्लस्टर डीलक्स और स्मार्ट वेरिएंट में आता है. इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिए गए हैं.

स्मार्ट Key सिस्टम

होंडा डियो 2023 के होंडा स्मार्ट की सिस्टम में स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कुछ और नए बदलाव किए गए हैं जिसमें रिडिजाइन किए गए फ्रंट रिब्स, LED पोजीशन लैंप, अलॉय व्हील्स, स्प्लिट ग्रैब्रिल और नया डियो लोगो शामिल हैं.

स्मार्ट वेरिएंट में मिलेगा लॉक मोड

स्कूटर का टॉप-स्पेक स्मार्ट वेरिएंट लॉक मोड के साथ आता है, जो 5-इन-1 फंक्शन (हैंडल लॉक, इग्निशन ऑफ, इग्निशन ऑन, फ्यूल लिड खोलना और सीट खोलना) की फैसेलिटी देता है. स्कूटर में इंजन स्टार्ट/स्टॉप भी दिया गया है. स्विच, इक्वलाइजर के साथ एक पासिंग स्विच कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और एक 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन भी मिलता है.

स्मार्ट स्कूटर पर मिल रहा वारंटी पैकेज

इसमें कस्टमर्स की सुविधा के लिए 10 साल का वारंटी पैकेज दिया गया है, जिसमें तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है.

यह भी पढ़ें: डस्टर की होगी वापसी नए फीचर्स और खूबियों की होगी भरमार