Mahindra की इस SUV में मिलेंगे दमदार इंजन, कीमत सुनकर लगेगा झटका!

Mahindra की इस SUV में मिलेंगे दमदार इंजन, कीमत सुनकर लगेगा झटका!

Mahindra XUV300 Price: 1 अप्रैल से एमिशन संबंधी नए नियम लागू हो जाएंगे. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 को नए नियमों के तहत पावरफुल इंजन के साथ अपडेट किया गया है. हालांकि, इसके लिए कस्टमर्स को पहले से ज्यादा कीमत अदा करनी होगी.

Mahindra XUV300 New Model 2023: एसयूवी स्पेशलिस्ट इंडियन कार कंपनी महिंद्रा ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को नए इंजन के साथ अपडेट किया है. 1 अप्रैल से सख्त उत्सर्जन नियम यानी रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) लागू हो जाएंगे. इसे देखते हुए कंपनी लाइनअप में बदलाव किया है. अब नई एसयूवी इथेनलॉ बेस्ड E20 फ्यूल को भी सपोर्ट करेगी. (Photo: Mahindra)

Mahindra XUV300 की कीमतों में कम से कम 15,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल वर्जन में W6 ऑटोमैटिक खरीदे के लिए 20,000 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. वहीं, दूसरे वर्जन में 15,000 रुपए का इजाफा हुआ है. पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपए से लेकर 13.21 लाख रुपए तक है. (Photo: Mahindra)

टर्बो-पेट्रोल इंजन की बात करें तो W6 और W8 वेरिएंट में भी कम से कम 15,000 रुपए बढ़े हैं. एसयूवी के टॉप 2 वेरिएंट- W8(O) और W8(O) डुअल-टोन के प्राइस में 20,000 रुपए का इजाफा हुआ है. टर्बो पेट्रल इंजन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए से लेकर 13.10 लाख रुपए है. (Photo: Mahindra)

महिंद्रा ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी डीजल वेरिएंट में की है. कंपनी ने सनरूफ के साथ आने वाले W8 वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा किया है. वहीं, टॉप-स्पेक W8(O) मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-टोन वेरिएंट के दाम में सबसे ज्यादा 22,000 रुपए बढ़ाए गए हैं. डीजल एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 9.80-14.14 लाख रुपए है. (Photo: Mahindra)