Suzuki ने लॉन्च किए E20 फ्यूल पर दौड़ने वाले 3 नए स्कूटर्स, कीमत 74,900 रुपये से शुरू

Suzuki ने लॉन्च किए E20 फ्यूल पर दौड़ने वाले 3 नए स्कूटर्स, कीमत 74,900 रुपये से शुरू

Suzuki Access 125 के अलावा Suzuki Avenis 125 और Suzuki Burgman Street तीनों ही स्कूटर्स के नए और अपग्रेड मॉडल्स को लॉन्च कर दिया गया है. आइए आपको कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

सुजुकी ने Suzuki Access 125, Avenis 125 और Burgman Street के नए और अपग्रेड मॉडल्स को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये तीनों ही स्कूटर्स OBD2-A और E20 कॉम्पलाइंट के अनुरूप हैं. E20 फ्यूल के साथ कम्पैटिबल ये लेटेस्ट Suzuki Scooters 20 फीसदी एथनॉल मिक्स पेट्रोल पर चल सकते हैं. (फोटो क्रेडिट - सुजुकी मोटरसाइकल)

Suzuki Avenis Price: इस सुजुकी स्कूटर की कीमत 92,000 रुपये तो वहीं इसी स्कूटर के रेस एडिशन मॉडल की कीमत 92,300 रुपये तय की गई है. बता दें कि ये स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) है. (फोटो क्रेडिट - सुजुकी मोटरसाइकल)

Suzuki Burgman Street Price: इस सुजुकी स्कूटर को खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को 93,000 रुपये और इसी स्कूटर के राइड कनेक्ट एडिशन को खरीदने के लिए 97,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ये स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) है. (फोटो क्रेडिट - सुजुकी मोटरसाइकल)

कलर ऑप्शन्स: ई20 कम्पैटिबिलिटी के अलावा Avenis स्कूटर को नए मैटेलिक ट्रिटोन ब्लू/मैटेलिक सॉनिक सिल्वर तो वहीं Suzuki Burgman Street को र्पल मैट शेडो ग्रीन रंग में उतारा गया है. (फोटो क्रेडिट - सुजुकी मोटरसाइकल)