Hyundai का गांव कनेक्शन, ITC के साथ मिलकर किसानों की ऐसे मिलेगी मदद

Hyundai का गांव कनेक्शन, ITC के साथ मिलकर किसानों की ऐसे मिलेगी मदद

Hyundai Motors Rural Plan: एचएमआईएल ने कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में आईटीसी के चौपाल सागर और ई-चौपाल मंचों के साथ सहयोग करेगी.

Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने ग्रामीण बाजारों में अपने ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली आईटीसी के कृषि व्यवसाय खंड के साथ साझेदारी की है.

Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को बयान में कहा, इस साझेदारी के तहत वाहन विनिर्माता कंपनी आईटीसी के व्यापक कृषि और ग्रामीण मंचों पर अपने तमाम मॉडल को ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रांड की पहचान बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगी.

इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दोनों कंपनियों के बीच हस्ताक्षर किए गए हैं. एचएमआईएल ने कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में आईटीसी के चौपाल सागर और ई-चौपाल मंचों के साथ सहयोग करेगी. एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, इस सहयोग का उद्देश्य एचएमआईएल ब्रांड की पहुंच और देश के भीतरी इलाकों में संभावित ग्राहकों के साथ जुड़ाव को मजबूत करना है. 47 फीसदी योगदान गांवो से

उन्होंने कहा कि भारत में कुल बाजार के समान ग्रामीण खंड ने भी एचएमआईएल की कुल बिक्री में 47 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है. इसमें कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू 24 प्रतिशत के योगदान के साथ सबसे आगे है। उसके बाद 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ मध्यम आकार की एसयूवी क्रेटा का नंबर आता है.आईटीसी लिमिटेड के कृषि कारोबार खंड के डिविजनल मुख्य कार्यकारी रजनीकांत राय ने कहा कि हुंदै के साथ साझेदारी आईटीसी ई-चौपाल और आईटीसीएमएआरएस पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाकर किसानों की आकांक्षाओं का समर्थन करेगी.

Hyundai मोटर इंडिया ने कहा कि इस भागीदारी के माध्यम से यह चौपाल सागर- महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आईटीसी के एकीकृत ग्रामीण सेवा केंद्र में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों को संचालित करेगा. दरअसल Hyundai मोटर्स अब गांवो में अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत करना चाहती है. इसके लिए वो ITC जैसे दिग्गज के साथ साझेदारी कर अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर काम कर रह रही है. कंपनी को पता है कि भारत में गांव एक बहुत बड़ा मार्केट है इसलिए कंपनी अपना फोकस उस ओर बढ़ा रही है.

(भाषा इनपुट के साथ )