Maruti Suzuki 800 खरीदें मात्र 35 हजार में, यहां मिल रही जबरदस्त डील

Maruti Suzuki 800 खरीदें मात्र 35 हजार में, यहां मिल रही जबरदस्त डील

Maruti 800 Price: मारुति 800 की दीवानगी आज भी कायम है. इस कार को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी मारुति 800 खरीदना चाहते हैं तो 35,000 रुपये से भी कम कीमत में इस कार को खरीद सकते हैं. ऑफर्स की जानकारी यहां देखें.

Maruti Suzuki 800 Offers: मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे बड़ी कार कंपनी है. देश में मारुति की कारों को काफी पसंद किया जाता है. ऐसी ही एक गाड़ी है मारुति 800, जिसकी दीवानगी पिछले कई दशकों से जारी है. मारुति 800 ने इंडियन कार सेक्टर की सूरत बदल दी थी. इस कार को आप आज भी सड़कों पर दौड़ती देख सकते हैं. अगर आप 35,000 रुपये में कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति 800 बढ़िया ऑप्शन रहेगी. मारुति 800 कई ऑफर्स मिल रहे हैं जिनकी जानकारी हम आगे बता रहे हैं.

ओएलएक्स और कारदेखो जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर मारुति 800 खरीदने के लिए बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. आप भी इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. 35,000 रुपये से भी कम दाम में पुरानी मारुति 800 खरीदी जा सकती है. इसके कुछ ऑफर्स आप नीचे देख सकते हैं.

Maruti 800 के ऑफर्स

Maruti 800 CarDekho: मारुति 800 का सबसे सस्ता ऑफर कारदेखो पर मिल रहा है. कारदेखो से आप मारुति 800 (AC+LPG) के 2008 मॉडल को मात्र 34,759 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कार से 27,931 किलोमीटर पूरा किया जा चुका है. दिल्ली लोकेशन से आप इस कार को खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki 800 Cardekho Offer

Maruti Suzuki 800 CarDekho Offer

Maruti 800 OLX: मारुति 800 का अगला ऑफर ओलएक्स पर मिल रहा है. इसका 2008 मॉडल केवल 42,500 रुपये में मिल जाएगा. एलपीजी से लैस मारुति 800 से 70,000 किलोमीटर का सफर किया जा चुका है. ये कार ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश सर्किल में मिलेगी.

Maruti 800 Quikr: मारुति 800 के 2003 मॉडल को खरीदने के लिए क्विकर पर भी शानदार डील मिल रही है. इस मॉडल में AC की सुविधा भी मिलेगी और इसे 50,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. फिलहाल ये कार 70,000 किलोमीटर चल चुकी है. जालंधर, पंजाब में ये कार बिक्री के लिए मौजूद है.

(डिस्क्लेमर: दिल्ली-NCR में 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ी बैन है. इसलिए पुरानी कार खरीदते समय चेक करें कि क्या आपके संबंधित RTO क्षेत्र में ये कार चलाने की अनुमति है या नहीं. गाड़ी के कागजात की वेरिफिकेशन और मालिक से मिले बिना पैसों का लेन-देन ना करें.)